बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमटेकMoto X70 Air Pro 5G: मोटोरोला देगा सरप्राइज! किफाएती प्राइस में मिलेंगे...

Moto X70 Air Pro 5G: मोटोरोला देगा सरप्राइज! किफाएती प्राइस में मिलेंगे धुआंधार एआई फीचर्स, गेमिंग और फोटोग्राफी में बन सकता है गेमचेंजर

Date:

Related stories

Moto X70 Air Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट के लिए 2025 काफी बढ़िया हुआ। इस साल सैमसंग की एस25 सीरीज, आईफोन 17 सीरीज और गूगल पिक्सल 10 सीरीज समेत कई अन्य कंपनियों ने अपने जोरदार और स्टाइलिश फोन्स लॉन्च किए। ऐसे में 2026 के लिए भी यही उम्मीद जताई जा रही है। जी हां, 2026 में मोटोरोला अपना सबसे पतला फोन मोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी उतार सकती है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस आगामी मोबाइल में कई सारी तूफानी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Moto X70 Air Pro 5G जल्द दे सकता है दस्तक

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो मोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी मोबाइल जनवरी 2026 में चीन के घरेलू बाजार में धमाकेदार एंट्री ले सकता है। भारत में इसकी एंट्री को लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं है। मगर कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि इसे 2026 के मिड तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

मोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी की अनुमानित कीमत

उधर, कुछ लीक्स की मानें, तो अपकमिंग मोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी फोन को मिडरेंज कैटेगरी में लाने की उम्मीद है। इसका संभावित दाम 29999 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

एआई फीचर्स और कैमरा यूनिट बनाएंगे खास

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी फोन में कई सारी एआई खूबियां शामिल करने की योजना है। ताकि यूजर्स का रोजाना के कई कामों को तेज गति से किया जा सके। इसमें एआई एडिटिंग, एआई फोटो, एआई पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल सकती है। साथ ही मोटो एआई की एआई खूबियां भी आने की संभावना है। बैक साइड पर 50एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा आने का अनुमान है। इसमें नाइट विजन, पोर्ट्रेट मोड समेत कई फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।

स्पेक्समोटो एक्स70 एयर प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

गेमिंग के लिए कितना खास रह सकता आगामी फोन

वहीं, कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट को जोड़ सकती है, यह एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ काम कर सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी इसमें अपना ओएस भी जोड़ सकती है। ऐसे में यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें गेमिंग के लिए एक खास प्रोसेसर शामिल करने की योजना है। इससे गेमिंग के विजुअल्स, साउंड, इफैक्ट्स और कुल मिलाकर गेमिंग अनुभव शानदार रह सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories