Home टेक Motorola Edge 60: 24GB RAM, Moto AI के साथ 50MP LYT700C का...

Motorola Edge 60: 24GB RAM, Moto AI के साथ 50MP LYT700C का धाकड़ सेंसर, MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दे सकती है जानदार परफॉर्मेंस

Motorola Edge 60: मोटोरोला एज 60 स्मार्टफोन में 24GB RAM, Moto AI के साथ 50MP LYT700C का धाकड़ कैमरा सेंसर मिल सकता है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट को जोड़ा जा सकता है।

0
Motorola Edge 60
Photo Credit: Google, Motorola Edge 60 की अनुमानित फोटो

Motorola Edge 60: क्या आपने वर्चुअल रैम के बारे में सुना या पढ़ा है? अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि वर्चुअल रैम में स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज से जगह लेकर अतिरिक्त RAM की सुविधा मिलती है। ऐसे में कई लीक रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि अपकमिंग मोटोरोला एज 60 में वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 24GB RAM में से 12GB रैम नॉर्मल और 12GB रैम वर्चुअल रैम के तौर पर धमाका कर सकती है। अगर आप स्मार्टफोन में भारी गेमिंग का आनंद लेना पसंद करते हैं, तो आपको मोटोरोला एज 60 मोबाइल पसंद आ सकता है।

Motorola Edge 60 में तहलका मचाएंगे Moto AI के दमदार फीचर्स

आजकल अधिकतर स्मार्टफोन मेकर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में एआई खूबियों को शामिल कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग मोटोरोला एज 60 मोबाइल भी इस दमदार सुविधा के साथ दस्तक दे सकता है। फोन मेकर इस मोबाइल में Moto AI के तहत कई धांसू फीचर्स को जोड़ सकता है। इसमें एआई राइटिंग असिस्ट, एआई नोट, एआई समरी, एआई फोटो एन्हास्ड, एआई ट्रांसलेशन, एआई मैजिक एडिटर जैसी हाईटेक खूबियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन में 50MP LYT700C का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस आने की संभावना है। इसके फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
स्क्रीन6.7 इंच
रैम24GB (12+12)
स्टोरेज512GB
बैटरी5200mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

मोटोरोला एज 60 में Dimensity चिपसेट देगी धाकड़ परफॉर्मेंस

ताजा लीक्स रिपोर्ट्स के आधार पर दावा किया गया है कि आगामी Motorola Edge 60 फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जाएगी। माना जाता है कि यह प्रोसेसर काफी दमदार क्षमता के साथ आता है। साथ ही यह हाई परफॉर्मेंस देने में भी मदद कर सकता है। ऐसे में यूजर्स को मल्टीटास्किंग के दौरान एक से अधिक ऐप्स का इस्तेमाल करने पर काफी सीमलेस एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। फोन मेकर इसमें 5200mAh की बैटरी पावर के साथ 68W का फ्लैश चार्जर जोड़ सकती है। फोन में 6.7 इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। खबरों की मानें, तो यह फोन 24 अप्रैल 2025 को लॉन्च हो सकता है। मगर अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version