Home टेक Motorola Edge 70: अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले फोन पर गिरे...

Motorola Edge 70: अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले फोन पर गिरे 5000 रुपए, स्लिम डिस्प्ले पानी के अंदर भी चलेगी खटाखटा

Motorola Edge 70: मोटरोला एज 70 5जी फोन के दाम गिर गए हैं. इसे 5000 की महाछूट पर खरीद सकते हैं. इस फोन में पावरफुल कैमरे के साथ बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. इसे ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Motorola Edge 70: Picture Credit: Google

Motorola Edge 70:मोटरोला का प्रीमियम मोटरोला एज 70 5जी फोन सस्ता हो गया है.इसे 5000 की महाछूट पर खरीद सकते हैं. ये ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर हजारों के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस स्मार्टफोन में एआई के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा मिल रहा है. इससे एचडी फोटो और वीडियोग्राफी की जा सकती है. इसके साथ ही इसे डीप पानी से प्रोटेक्शन के लिए बनाया है.

Motorola Edge 70 फोन को फ्लिपकार्ट सेल से भारी छूट पर खरीदें

मोटरोला एज 70 5जी फोन पर फ्लिपकार्ट सेल में 14 फीसदी की छूट मिल रही है. इस डिस्काउंट के बाद इसे 34999 रुपए की जगह 29999 रुपए में खरीद सकते हैं.

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 5000 रुपए बचेंगे. इस फोन पर एक्सिस और एसबीआई कार्ड से पेमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है. इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.

मोटरोला एज 70 5जी फोन का पावरफुल कैमरा

मोटरोला एज 70 5जी स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा मिल रहा है. इसमें 50 MP के तीन कैमरे मिल रहे हैं. इसमें OIS से लैस 50 MP का मुख्य सेंसर वाला कैमरा मिल रहा है. ये कम रोशनी में भी बेहतरीन वीडियो और फोटो को बनाता है. इसका 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस दूर की चीजों को क्लियर बनाता है. इसका 50 MP का फ्रंट कैमरा 4K सेल्फी और वीडियो क्लिक करता है. इस फोन से अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

मोटरोला के फोन में मिल रही सेफ्टी

मोटोरोला एज 70 फोन में IP69 और IP68 रेटिंग दी गई है. ये पानी के अंदर फोन को सुरक्षित रखता है और धूल से भी बचाता है. इसका कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i सेफ्टी ग्लास फोन को टूटने से बचाता है.

मोटरोला एज 70 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनमोटरोला एज 70 5जी फोन
रैम और स्टोरेज8 GB RAM | 256 GB ROM
डिस्प्ले17.02 cm (6.7 inch) Display
कैमरा50MP + 50MP | 50MP Front Camera
बैटरी5000 mAh Battery
प्रोसेसरSnapdragon® 7 Gen 4 Processor
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16

मोटोरोला एज 70 फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है. जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version