Home टेक Motorola Edge 70 5G: गजब! मोटरोला ने इस मामले में iPhone Air...

Motorola Edge 70 5G: गजब! मोटरोला ने इस मामले में iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को धो डाला, गीले हाथों से भी मक्खन जैसा चलेगा मोटो का अपकमिंग फोन

Motorola Edge 70 5G: मोटरोला एज 70 अल्ट्रा थिन बॉडी के साथ आ रहा है। जिसकी वजह से ये iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को पीछे छोड़ रहा है। मोटरोला के इस फोन की काफी चर्चा है। जानें कब हो सकता है लॉन्च?

Motorola Edge 70 5G
Motorola Edge 70 5G: Picture Credit: X

Motorola Edge 70 5G: मोटरोला एज सीरीज भारत में काफी बिकती है। इसकी वजह बजट वाली कीमत और प्रीमियम फीचर्स हैं। कंपनी एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए मोटरोला एज 70 फोन लेकर आ रही है। मोटरोला एज 60 की सक्सेस के बाद इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इस हाईटेक स्मार्टफोन को भारत में 15 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन इस बीच ये खबर आ रही है कि , कंपनी इस फोन को बेहद स्लिम बना सकती है। जिसकी वजह से ये एप्पल के iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को भी पछाड़ने वाला है। यूजर्स को एक अलग ही तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Motorola Edge 70 5G ने iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को कैसे पछाड़ा?

मोटरोला ए 70 फोन के थिन होने का खुलासा कंपनी खुद ही कर चुकी है।मोटरोला एज 70 अल्ट्रा थिन रहने वाला है। कंपनी ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि, ये 5.99mm का होगा। जिसकी वजह से ये आईफोन एयर और सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एज को भी टक्कर देगा।आईफोन एज 564 mm पतला है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एज 5.8mm का हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह ये महंगे फोन को पछाड़ने वाला है। कंपनी यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें वाटर टच टेक्नोलॉली दे सकती है। जिसकी वजह से पानी में भा ये फोन बेहद स्मूथ चलेगा।

मोटरोला एज 70 फोन की संभावित बैटरी , प्रोसेसर और कैमरा

मोटरोला एज 70 सिर्फ अल्ट्रा थिन डिजाइन का ही नहीं होगा। बल्कि इसमें snapdragon 7 gen 4 का प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, 4800mAh की बैटरी और 68W का वायर्ड और 15W का वायरलेस चार्जर मिल सकता है। धूल और पानी से बचने के लिए इसे P68 + IP69 की रोटिंग दी जा सकती है। कंपनी इसमें 6.67 इंच की 1.5 K की पोलेड पैनल की डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का OSI सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इस 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 120 डिग्री वाला FOV और पावरफुल लाइट सेंसर मिल सकता है।

मोटरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत

मोटरोला एज 70 5जी फोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन अफवाहों में दावा किया जा रहा है कि, इसे 35000 के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version