Motorola Edge 70 5G: स्मार्टफोन में जब से एआई फीचर्स की शुरुआत हुई है, तब से अभी तक यूजर्स के फोन चलाने के अनुभव में काफी बदलाव आया है। ऐसे में मोटोरोला मोबाइल कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन के जरिए लोगों को तगड़ा एक्सपीरियंस देने का प्रयास कर रही है। कई हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल कई मायनों में विशेष होगा। इस फोन में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि एआई खूबियां भी आपका मन मोह सकती हैं।
कब तक दस्तक दे सकता है अपकमिंग फोन Motorola Edge 70 5G
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला एज 70 5जी को इस साल के आखिर तक मार्केट में उतारने की योजना है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। फोन मेकर ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
कितना रह सकता है धांसू मोटोरोला मोबाइल का संभावित प्राइस
इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि मोटोरोला एज 70 5जी की कीमत फ्लैगशिप सेगमेंट में निर्धारित की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका अनुमानित दाम 70000 रुपये करीब रहने की आशंका है।
आगामी एज 70 5जी में मिलेगा आकर्षक लुक और यूनिक कलर्स
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो मोटोरोला का आगामी मॉडल बेहद ही खास लुक के साथ एंट्री ले सकता है। फोन में सुपर कर्व्ड बैजल लैस डिस्प्ले और साइड एजेस देखने को मिल सकते हैं। बैक साइड पर मैट फिनिश के साथ शाइनिंग डिजाइन दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में पंच होल सेल्फी शूटर कटआउट डिस्प्ले मिलने की चर्चा है। इस फोन में कई अलग और स्टाइलिश रंगों का विकल्प जोड़ा जा सकता है। इसमें पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड कलर्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
स्पेक्स | मोटोरोला एज 70 5जी की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8 Elite Gen 5 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जर | 90W |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
हाईटेक एआई फीचर्स देंगे धाकड़ गेमिंग एक्सपीरियंस
उधर, कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर शामिल किया जा सकता है। यह चिपसेट अब तक की सबसे पावरफुल चिप होगी। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट यूजर्स को बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही एडवांस मोटो एआई, एआई इरेजर, एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई कॉल ट्रांसलेशन समेत कई कैमरा असिस्ट एआई फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में फोन में दमदार गेमिंग अनुभव मिलने की आशंका है। मगर अभी तक कंपनी ने इसके किसी भी खूबी की पुष्टि नहीं की है।