मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025
होमटेकMotorola G35 5G: प्रीमियम डिजाइन और धांसू कैमरे वाले फोन पर मिल...

Motorola G35 5G: प्रीमियम डिजाइन और धांसू कैमरे वाले फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर नॉनस्टॉप चलेगी बैटरी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Motorola G35 5G: बीते एक साल के दौरान मोटोरोला फोन कंपनी ने अपने कई दमदार मॉडल मार्केट में उतारे हैं। मोबाइल कंपनी की जी फोन सीरीज काफी पॉपुलर है, यह तो आप जानते ही होंगे। ऐसे में कंपनी अपने धांसू बजट फोन पर हजारों रुपये की छूट प्रदान कर रही है। अगर आप आगामी वेडिंग सीजन से पहले किसी बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं, तो मोटोरोला के इस मॉडल को खरीद सकते हैं। इस फोन में नॉनस्टॉप बैटरी मिलने का दावा किया गया है।

इधर-उधर नहीं, कंपनी खुद दे रही Motorola G35 5G पर बढ़िया छूट

स्मार्टफोन मेकर ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि मोटोरोला जी35 5जी मोबाइल पर फेस्टिव सेल लाइव है। ऐसे में इस फोन को सबसे बेस्ट प्राइस पर खरीदने का सुनहरा अवसर है। वेबसाइट पर इसका दाम 12499 रुपये तय किया गया है। मगर डिस्काउंट के बाद इसका प्राइस 9999 रुपये रह जाता है। ऐसे में ग्राहकों को सीधे तौर पर तगड़ी छूट मिल जाती है। यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की रखी गई है। साइट पर इसे 3 कलर ऑप्शन्स पत्ती हरा, मिडनाइट काला और अमरूद लाल रंग के साथ लिस्ट किया गया है।

Photo Credit: Motorola

मोटोरोला जी35 5जी की दमदार खूबियां

इस एंट्री लेवल धाकड़ फोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और लेदर फिनिश के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलता है। साथ ही इसके फ्रंट साइड पर गोरिल्ला ग्सास 3 का प्रोटेक्शन और पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस मोबाइल में दमदार Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि एंट्री लेवल बजट फोन सेगमेंट में काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसकी चिपसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर2 के साथ 12 5जी बैंड्स का सपोर्टेड बहुत तेज 5जी नेटवर्क देता है।

स्पेक्समोटोरोला जी35 5जी
प्रोसेसरUnisoc T760
रैम-स्टोरेज4GB-128GB
डिस्प्ले6.72 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर18W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

नॉनस्टॉप बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप

वहीं, इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज पर नॉर्मल इस्तेमाल करने पर अच्छा बैकअप दे सकती है। साथ में 18W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। इसके कैमरे की बात करें, तो इसके रियर में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल शामिल किया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा 8 गुना डिजिटल जूम तकनीक के साथ आता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 16MP का फ्रंट शूटर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories