Home टेक Motorola G67 5G: गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आते ही बन...

Motorola G67 5G: गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आते ही बन सकता है नया बादशाह, क्या एआई पावर्ड खूबियां मचाएंगी तहलका? जानें लीक्स

Motorola G67 5G: इस दिवाली के बाद मोटोरोला का सबसे मजबूत फोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन समेत कई सेफ्टी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Motorola G67 5G
Motorola G67 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Motorola G67 5G: आपने अक्सर देखा होगा कि कभी किसी के हाथ से फोन फिसल गया, तो कभी जरा की टक्कर की वजह से हाथ से मोबाइल छूट गया। इसके बाद फोन का कवर और स्क्रीन अलग-अलग बिखर जाते हैं। इतना महंगा फोन पलभर में टूटकर बेकार हो जाता है। हालांकि, सैमसंग और गूगल समेत कई कंपनियों ने अपने फोन में मजबूती प्रदान करने के लिए दमदार शील्ड का इस्तेमल किया है। मगर अब मोटोरोला अपने आगामी फोन मोटोरोला जी67 5जी को गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ लाने की तैयारी कर रहा है।

Motorola G67 5G कब तक होगा लॉन्च, कितना रह सकता है प्राइस?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला जी67 5जी मोबाइल को इस साल के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसका दाम भी किफाएती रेंज में रहने की आशंका जताई जा रही है। लीक्स की मानें, तो कंपनी इसे 20000 रुपये के भीतर उतार सकती है।

मोटोरोला जी67 5जी में धूम मचाएंगे स्मार्ट एआई फीचर्स

फोन में अगर अच्छी मजबूती मिले और एआई फीचर्स की भी भरमार हो, तो यूजर्स उसे खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है कि कई लेटेस्ट लीक्स में बताया जा रहा है कि इसमें मोटो एआई के कई हाईटेक स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसमें मोटो एआई पैक के साथ कैमरा एन्हांस्ड, फोटो एडिटिंग, वीडियो जेनरेट टूल्स भी आने संभावना है। ऐसे में यूजर्स के रोजाना के कई टास्क सुगम होने की उम्मीद है।

स्पेक्समोटोरोला जी67 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 7400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP+
सेल्फी कैमरा32MP

6000mAh की बैटरी बनाएगी लोगों को दीवाना

मोटोरोला के अपकमिंग मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट के साथ नया एंड्रॉयड वर्जन आने की संभावना है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर मिल सकता है। वहीं, 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। फोन के रियर में 50MP का डबल कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version