Home टेक OnePlus Diwali Offers: OnePlus 13 5G, OnePlus Nord 5 ही नहीं बल्कि...

OnePlus Diwali Offers: OnePlus 13 5G, OnePlus Nord 5 ही नहीं बल्कि ये 5 वनप्लस के पावरफुल फोन हुए बेहद सस्ते, कैमरा, बैटरी ने जीता दिल

OnePlus Diwali Offers: इस दिवाली आप OnePlus Nord CE5 5G, OnePlus Nord CE5 5G, OnePlus 13, OnePlus Nord 4 5G और OnePlus Nord 5 5G जैसे शानदार वनप्लस के मॉडल्स को बहुत ही सस्ते में घर ला सकते हैं। इनके फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आते हैं।

OnePlus Diwali Offers: Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

Oneplus Diwali Offers: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी से शॉपिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल शुरु हो चुकी है। यहां पर तमाम तरह के घरेलू सामान के साथ, इलेक्ट्रोनिक और गैजेट्स बहुत ही सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप किसी अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल पर वनप्लस के फोन्स से सस्ते औऱ अच्छे में शायद ही कोई अन्य स्मार्टफोन मिलेंगे। यहां पर वनप्लस के बेस्ट कैमरे और बैटरी वाले 5 स्मार्टफोन किफायती डील पर मिल रहे हैं।

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन पर फोन को 26999 रुपए की जगह 26900 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर ग्राहक के पास एसबीआई और एक्सिस बैंक का कार्ड है तो इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है। फ्लिपकार्ट अपनी दिवाली सेल में 20450 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लिया जाता है तो, इसे पहले से सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल
फीचरवनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन
स्टोरेज 8 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP रियर कैमरा मिलता है।
बैटरी7100 mAh बैटरी से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Oxygen 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

OnePlus 13s 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 7070 की छूट

फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल में वनप्लस 13एस 5जी स्मार्टफोन 11 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये ग्राहक को 62999 रुपए की जगह 55929 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक 7070 रुपए बचा सकता है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 5 फीसदी की अन्य छूट पा सकते हैं। इस फोन पर फ्लिपकार्ट सेल 39650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसका लाभ उठाकर इसे और भी ज्यादा सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल
फीचरवनप्लस 13एस 5जी स्मार्टफोन
स्टोरेज12 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.32 इंच की डिस्प्ले मिल रही है।
कैमरा50MP का रियर कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5850 mAh बैटरी से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android Oxygen 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

वनपल्स 13 को फ्लिपकार्ट सेल से 11000 से ज्यादा की महाछूट पर खरीदें

OnePlus 13 स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट सेल 15 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। इस डील के बाद ये 72999 रुपए वाला फोन 61977 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 11022 रुपए बचेंगे। बैंक ऑफर्स के साथ 39650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ग्राहक ले सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल
फीचरवनपल्स 13
स्टोरेज12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले 6.82 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP, 50MP , 50MP और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसर6000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरSnapdragon® 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है।
परेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को 19 फीसदी छूट पर खरीदें

OnePlus Nord 4 5G पर फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल 19 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 35999 रुपए वाला फोन 28900 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 7099 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स के द्वार 5 फीसदी का अन्य डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। वहीं, वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर 22200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जिसका लाभ लिया जा सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल
फीचर OnePlus Nord 4 5G
स्टोरेज8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.74 इंच की डिस्प्ले से लैस है।
कैमरा 50MP Rear कैमरा मिलता है।
बैटरी5500 mAh बैटरी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 15 के Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

वनप्लस नॉर्ड 5 के दामों में हुई कटौती

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल पर वनप्लस नॉर्ड 5 के दामों में भी कटौती कर दी गई है। इस स्मार्टफोन पर 8 फीसदी की छूट मिल रही है। इस ऑफर के बाद ये 34999 रुपए की जगह 31931 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक 3068 रुपए बचा सकता है। इसके साथ ही 5 फीसदी की अन्य बचत चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पैमेंट करके कर सकता है। वहीं, फ्लिपकार्ट इस फोन पर 24650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल
फीचर वनपल्स नॉर्ड 5
स्टोरेज8 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.83 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP,50MP,8MP और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी6800 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Oxygen OxygenOS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

वनप्लस के इन सभी 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version