Home टेक OPPO F29 Pro 5G: बर्फ- पानी से भी खराब ना होने वाला...

OPPO F29 Pro 5G: बर्फ- पानी से भी खराब ना होने वाला प्रीमियम कैमरे से लैस ओप्पो का स्मार्टफोन हुआ 11999 रुपए सस्ता, बजट में दे रहा हाईटेक फीचर्स

OPPO F29 Pro 5G: ओप्पो का ये पावरफुल स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। इसे 11999 रुपए की महाबचत पर घर लाया जा सकता है। ये ऑफिस सीमित समय के लिए है। जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

OPPO F29 Pro 5G: Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

OPPO F29 Pro 5G: अगर आप किसी पावरफुल फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ओप्पो के इस फोन से बेस्ट कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा। ओप्पो एफ 29 प्रो 5जी फोन पर महाछूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट सेल के इस ऑफर के बाद ये पानी, दूल और बर्फ से भी खराब ना होने वाला हाईटेक स्मार्टफोन 32999 रुपए की जगह 21000 रुपए में मिलेगा। इस 5जी मोबाइल पर पूरे 11999 रुपए बचाने का मौका मिल रहा है। इसमें हाईटेक कैमरा, लंबी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। ये फोन इसी साल 20 मार्च 2025 को ही लॉन्च हुआ है।

OPPO F29 Pro 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल में हुआ बेहद सस्ता

ओप्पो एफ 29 प्रो 5जी मोबाइल पर फ्लिपकार्ट सेल 36 फीसदी का ऑफर दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 32999 रुपए वाला स्मार्टफोन 21000 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

इस डील का सीधा लाभ ग्राहक को 11999 रुपए की बचत के रुप में मिलेगा। अगर आपके पास एक्सिस या फिर एसबीआई का कार्ड है तो 5 फीसदी की अन्य बचत पा सकते हैं। इस फोन पर 16100 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। पुराना फोन बदलकर इस छूट का लाभ पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

वाटरप्रूफ ओप्पो एफ 29 प्रो 5जी स्मार्टफोन का कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, ये P69, IP68 और IP66 की रेटिंग से लैस है। ये पानी, धूल और बर्फ जैसे तापमान में भी सुरक्षित रहता है। किसी भी टेम्परेचर में ये बहुत ही स्मूथ चलता है। इसकी स्क्रीन बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है। ये एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है। जो कि, -35°C में भी 4 घंटे से ज्यादा चल सकता है। इसमें 5 साल की वारंटी वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जो कि, 53 घंटों तक आराम से चल सकती है। इसमें 80 W SUPERVOOC का चार्जर मिल रहा है। जो कि, 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसके कैमरे में AI फीचर्स मिलते हैं। इसकी मदद से फोटोग्राफी बहुत ही अच्छे से की जा सकती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP, 2MP और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

ओप्पो के बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर OPPO F29 Pro 5G
स्टोरेज 8 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले 6.7 इंच की HD+ की डिस्प्ले दी गई है।
फ्रंट कैमरा50MP , 2MP, 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी6000 mAh से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 7300 पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15-बेस्ड ColorOS 15.0 पर ऑपरेट करता है।

ओप्पो एफ 29 प्रो 5जी स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version