Home टेक Realme Diwali Offers: महाबचत ऑफर! दिवाली से पहले रियलमी के इन 5...

Realme Diwali Offers: महाबचत ऑफर! दिवाली से पहले रियलमी के इन 5 धाकड़ मोबाइलों पर तगड़ी छूट, पैसे बचाने का गोल्डन चांस; जानें डिटेल

Realme Diwali Offers: इस त्योहारी मौसम में रियलमी दिवाली ऑफर्स का फायदा उठाकर कम दाम पर तगड़ा फोन खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कई अन्य डील्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Realme Diwali Offers, Photo Credit: Amazon

Realme Diwali Offers: हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन सेल की बहार आई हुई है। ऐसे में अगर आप दिवाली से पहले अपने फोन को बदलने की सोच रहे हैं, तो अमेजन के रियलमी दिवाली ऑफर्स का लाभ उठाकर तगड़ी सेविंग कर सकते हैं। अमेजन पर रियलमी के 5 दमदार फोन बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इसमें रियलमी जीटी 7 प्रो 5जी समेत एक से बढ़कर एक रियलमी फोन शामिल है। इसके अलावा इन डील्स में कई अन्य ऑफर्स भी लिए जा सकते हैं।

Realme Diwali Offers में कम दाम पर खरीदें रियलमी जीटी 7 प्रो 5जी

अमेजन शॉपिंग साइट पर रियलमी जीटी 7 प्रो 5जी फोन को 36 प्रतिशत कम दाम पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 69999 रुपये रखी गई है, मगर डील के तहत इसे 44998 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रीमियम फोन को 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7 प्रो 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी5800mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP
Realme Diwali Offers
Photo Credit: Amazon

रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी पर मिल रहा धांसू रियलमी दिवाली ऑफर्स

वहीं, रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी मोबाइल को अमेजन की सेल में 35 फीसदी कम प्राइस पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में इसका दाम 14999 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, ग्राहकों को इसके लिए 9799 रुपये का भुगतान करना होगा। साइट पर इस फोन को भी 4.2 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा32MP+32MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Amazon

डील में इतना सस्ता हो गया रियलमी नार्जो 70 टर्बो 5जी फोन

ऑनलाइन सेल में रियलमी नार्जो 70 टर्बो 5जी को अमेजन साइट से 29 फीसदी की छूट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इस मोबाइल का प्राइस 19999 रुपये तय किया गया है। मगर यूजर्स को इसे खरीदने के लिए 14189 रुपये का भुगतान करना होगा। अभी तक इस फोन को 4.2 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 70 टर्बो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Energy
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Amazon

दिवाली से पहले कम दाम पर ऑर्डर करें रियलमी पी4 5जी

इस फेस्टिव सीजन में रियलमी दिवाली ऑफर्स के तहत अमेजन पर रियलमी पी4 5जी फोन को 21 प्रतिशत कम दाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट पर इसका प्राइस 20999 रुपये शो किया गया है। मगर 16499 रुपये में इस फोन को घर पर मंगवाया जा सकता है। यूजर्स ने इस मोबाइल को 4.2 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

स्पेक्सरियलमी पी4 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400 Ultra
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+थर्ड सेंसर
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Amazon

तगड़ी छूट पर घर आ जाएगा रियलमी 14एक्स 5जी मोबाइल

वहीं, अमेजन सेल में रियलमी दिवाली ऑफर्स के तहत रियलमी 14एक्स 5जी फोन पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। शॉपिंग साइट पर इसकी एमआरपी 17999 रुपये रखी गई है। हालांकि, ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 14399 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फोन को भी 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सरियलमी 14एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Amazon

रियलमी दिवाली ऑफर्स से उठाएं बचत का लाभ

अंत में, अमेजन साइट पर रियलमी के इन 5 स्मार्टफोन्स पर प्राइमरी ऑफर्स के अलावा कई अन्य डील्स का भी लाभ लिया जा सकता है। कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर ऑफर्स से फोन का प्राइस काफी कम होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version