Home टेक Vivo T4 5G: अभी नहीं, तो कभी नहीं! वीवो के इन 5...

Vivo T4 5G: अभी नहीं, तो कभी नहीं! वीवो के इन 5 ट्रेंडिंग फोन्स पर छप्पड़फाड़ छूट, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग; जानें डील्स

Vivo T4 5G: इस दिवाली पर वीवो के इन 5 पॉपुलर फोन्स पर हैरान करने वाली छूट फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है। इसके साथ इन सभी डील्स पर अतिरिक्त लाभ भी उठाया जा सकता है।

Vivo T4 5G, Photo Credit: Flipkart

Vivo T4 5G: स्मार्टफोन मार्केट में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली फोन कंपनी वीवो ही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पिछले एक साल के दौरान वीवो ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में सेल किए हैं। ऐसे में अगर आप अपने पुराने फोन की जगह नए मोबाइल को खरीदने की सोच रहे हैं या फिर दिवाली और भाईदूज के शुभ अवसर पर किसी खास को नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यही सही समय है। दरअसल, फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर वीवो के 5 धमाकेदार मोबाइलों पर बंपर छूट मिल रही है। इन सभी फोन्स में आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार खूबियां देखने को मिलती हैं।

Vivo T4 5G को कम दाम पर खरीदने का बढ़िया अवसर

दिवाली के दौरान वीवो टी4 5जी फोन को फ्लिपकार्ट पर 19 फीसदी की छूट के साथ पोस्ट किया गया है। इसका असली दाम 25999 रुपये रखा गया है। मगर डील के तहत इसे खरीदने के लिए 20999 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स ने अभी तक इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्सवीवो टी4 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7300mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Vivo T4 5G
Photo Credit: Flipkart

दिवाली से पहले इतना सस्ता हुआ वीवो टी4 एक्स 5जी फोन

फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर वीवो टी4 एक्स 5जी फोन को 25 फीसदी कम दाम पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 19499 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, इसे ऑर्डर करने के लिए 14499 रुपये चुकाने होंगे। साइट पर इसे 4.4 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

स्पेक्सवीवो टी4 एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले6.72 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Flipkart

वीवो वी29 5जी पर उठाएं तगड़े डिस्काउंट का फायदा

ऑनलाइन खरीदारी साइट फ्लिपकार्ट पर वीवो वी29 5जी मोबाइल को 10 प्रतिशत की बचत के साथ उतारा गया है। इसका प्राइस 39999 रुपये तय किया गया है। हालांकि, ग्राहकों को इसके लिए 35999 रुपये का भुगतान करना होगा। साइट पर इस मोबाइल पर 4.5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

स्पेक्सवीवो वी29 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 778G
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी4600mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

धांसू छूट के बाद कम दाम पर खरीदें वीवो वाए400 प्रो 5जी

फेस्टिव सीजन के दौरान वीवो वाए400 प्रो 5जी मोबाइल पर 16 फीसदी कम प्राइस पर सेल में उतारा गया है। फ्लिपकार्ट पर इसका दाम 29999 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसे 24999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शॉपिंग साइट पर इसे 4.4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

स्पेक्सवीवो वाए400 प्रो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी5500mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लैगशिप फोन वीवो एक्स200 प्रो 5जी का घट गया दाम

फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर फ्लैगशिप फोन वीवो एक्स200 प्रो 5जी फोन को 6 फीसदी की सेविंग के साथ लिस्ट किया गया है। साइट पर इसका प्राइस 101999 रुपये रखा गया है। मगर कस्टमर्स को इसे खरीदने के लिए 94999 रुपये का भुगतान करना होगा। अभी तक इस फोन को 4.7 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 प्रो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

वीवो फोन्स पर उठाएं अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ

आखिर में, इस फेस्टिव सीजन में वीवो टी4 5जी फोन समेत 4 अन्य मोबाइलों को फ्लिपकार्ट सेल में बंपर बचत के साथ खरीदने का गोल्डन मौका है। इन डील्स के अलावा फोन्स पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ लिया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version