बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमटेकMotorola Moto G67 Power 5G: किफाएती दाम में प्रीमियम फीचर्स, गेमर्स को...

Motorola Moto G67 Power 5G: किफाएती दाम में प्रीमियम फीचर्स, गेमर्स को लुभाएगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर; इस दिन से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Motorola Moto G67 Power 5G: क्या आप किसी बजट सेगमेंट के पावरफुल फोन को खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो इस खबर पर खास ध्यान दीजिए। दरअसल, मोटोरोला ने अपनी ‘जी’ स्मार्टफोन सीरीज का नया मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी फोन ने आते ही अपनी प्रीमियम खूबियों से धमाल मचा दिया है। जी हां, आपने सही पढ़ा, फोन मेकर ने इस मोबाइल में डिस्प्ले, प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक सबकुछ लुभावना रखा है।

Motorola Moto G67 Power 5G का प्राइस और सेल डेट

फोन निर्माता ने बताया है कि मोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी फोन का स्पेशल दाम 14999 रुपये है। हालांकि, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 15999 रुपये देने होंगे। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की पहली सेल 12 नवंबर 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

मोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी की धाकड़ परफॉर्मेंस गेमिंग में देगी नया एक्सपीरियंस

कंपनी ने मोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी मोबाइल में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 4nm प्रोसेस तकनीक देखने को मिलती है। यह 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है और इसमें एड्रेनो जीपीयू भी है। ऐसे में इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस गेमर्स को काफी लुभा सकती है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी 4K डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन मिलता है। इस मोबाइल में 7000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी
चिपसेटस्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP+’टू-इन-वन फ्लिकर’ कैमरा
सेल्फी कैमरा32MP

ट्रिपल रियर कैमरा मचाएगा तहलका

वहीं, मोटोरोला मोटो जी67 पावर 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक “टू-इन-वन फ्लिकर” कैमरा शामिल किया गया है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और डुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और ऑडियो जूम मोड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। कंपनी ने फोन में गूगल का जेमिनी एआई वॉयस असिस्टेंट भी दिया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories