Home टेक Nothing OS 4.0: नथिंग यूजर्स की बल्ले-बल्ले, ग्लिफ अपग्रेड और कैमरा स्पेक्स...

Nothing OS 4.0: नथिंग यूजर्स की बल्ले-बल्ले, ग्लिफ अपग्रेड और कैमरा स्पेक्स हुए बेहतर; नथिंग फोन3ए समेत इन मॉडलों में मिलेगा नया अपडेट

Nothing OS 4.0: फोन कंपनी ने अपना नथिंग ओएस 4.0 रोलआउट कर दिया है। इस नए ओएस के जरिए यूजर्स को अब ग्लिफ अपग्रेड और बेहतर कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Nothing OS 4.0
Nothing OS 4.0, Photo Credit: Google

Nothing OS 4.0: अगर आप नथिंग फोन यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशी का मौका है। दरअसल, नथिंग फोन कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ा तौहफा दिया है। कंपनी ने नए ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए लोगों को नया गिफ्ट दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस नए ओएस के जरिए लोगों को नया और एडवांस इंटरफेस देखने को मिलेगा। साथ ही कई हाईटेक और यूनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है। ‘GSMArena’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग ओएस 4.0 को नथिंग फोन 3ए, नथिंग फोन 3ए प्रो में रोलआउट किया गया है।

Nothing OS 4.0 इन मॉडलों में सबसे पहले मचाएगा धूम

रिपोर्ट में बताया गया है कि नथिंग ओएस 4.0 ओएस को आने वाले दिनों में नथिंग फोन 2, फोन 2ए, फोन 2ए प्लस और हालिया लॉन्च हुए नथिंग फोन 3ए लाइट के लिए भी जारी किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए ओएस का आधिकारिक रोलआउट 28 नवंबर 2025 से शुरू हो गया था। ऐसे में अब यूजर्स को स्टेबल और बेहतर सुविधाओं के साथ कई नए फंक्शन्स देखने को मिल सकते हैं।

नथिंग ओएस 4.0 को खास बनाते हैं ये आकर्षक बदलाव

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि नथिंग ओएस 4.0 ओएस में ग्लिफ लाइटिंग को बेहतर करने का काम किया गया है। इससे यूजर्स को आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है। यह फीचर एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ आता है। ऐसे में ग्लिफ इंटरफेस को कस्टमाइज्ड करने का ऑप्शन यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ बढ़िया तालमेल बनाने का मौका प्रदान करता है।

इसके अलावा, नथिंग ओएस 4.0 ओएस के जरिए कैमरा सेक्शन को भी बढ़िया किया गया है। इसमें लंबी मोशन फोटोज के साथ ऑडियो सपोर्ट, नए प्रीसेट, इंटेंसिटी कंट्रोल वाले फिल्टर, नए वॉटरमार्क और आर्टिस्टिक फ्रेम भी मिलता है। साथ ही इसके यूआई के इंटरफेस में भी सुधार किया गया है। ऐसे में अगर आप कैमरा लवर हैं, तो आपके लिए यह नया अपडेट काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

Exit mobile version