Home टेक Nothing Phone 3: धूम मचा सकती है 6000mAh की बैटरी, पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो...

Nothing Phone 3: धूम मचा सकती है 6000mAh की बैटरी, पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस कम रोशनी में देगा धांसू फोटो! जानें लीक डिटेल्स

Nothing Phone 3: नथिंग का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन में पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस आने की काफी चर्चा है।

0
Nothing Phone 3
Photo Credit: Google, Nothing Phone 3 की संभावित फोटो

Nothing Phone 3: नथिंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Glyph Interface नजर आ सकता है। Glyph Interface में फोन के पीछे की ओर LED लाइट्स मिलती है, जो फोन के ऑवरऑल लुक को काफी यूनिक बना देती है। अपकमिंग नथिंग फोन 3 में कई सारे दमदार फीचर्स दस्तक दे सकते हैं। अभी तक इंटरनेट पर इस फोन को लेकर कई तरह की खूबियां सामने आ चुकी हैं। ऐसे में लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन अपने सेगमेंट का नया किंग बन सकता है।

नथिंग फोन 3 में तहलका मचा सकती है 6000mAh की बैटरी

आगामी Nothing Phone 3 अपनी बैटरी क्षमता की वजह से छाया हुआ है। लीक खबरों के मुताबिक, इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की संभावना है। ऐसे में नथिंग फैन्स की बैटरी को लेकर टेंशन दूर हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य लीक खबरों की मानें, तो दावा किया गया है कि इसमें पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह सेंसर कम रोशनी में यूजर्स को धाकड़ फोटो देने में सक्षम होगा।

Nothing Phone 3 Specifications

इंटरनेट पर घूम रहीं तमाम लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग नथिंग फोन 3 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट को शामिल किया जाएगा। इसके साथ नथिंग ओएस 3.2 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है। नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6.7 इंच की धांसू डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3 की लीक खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

Nothing Phone 3 Price in India

इंटरनेट लीक्स के मुताबिक, आगामी नथिंग फोन 3 अपने दाम को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 50000 रुपये के करीब होने की उम्मीद है।

Nothing Phone 3 Release Date

फोन मेकर बता चुकी है कि नथिंग फोन 3 को जुलाई से सितंबर 2025 के बीच लाया जाएगा। नथिंग फोन 3 की रिलीज डेट जुलाई में होने की संभावना है।

Exit mobile version