Nothing Phone 3: नथिंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप नथिंग मोबाइलों को अच्छे से जानते हैं, तो आपको पता होगा कि नथिंग फोन अक्सर यूनिक स्टाइल के लिए जाना जाता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि आगामी नथिंग फोन 3 में फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite के साथ दस्तक दे सकता है। इतना ही नहीं, नथिंग फोन 3 में एक बार फिर बैक साइड पर Glyph Interface देखने को मिल सकता है।
नथिंग फोन 3 में मिल सकता है 50MP का OIS कैमरा
अगर आप स्मार्टफोन पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि कुछ समय पहले ही सीएमएफ फोन 2 ने धमाका किया थाा। ऐसे में ग्राहकों को एक बार फिर दीवाना बनाने के लिए नथिंग इसमें कमाल की खूबियां शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Nothing Phone 3 फोन में 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 32MP का सेल्फी लेंस धूम मचा सकता है।
Nothing Phone 3 Specifications
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6000mAh की बैटरी पावर दी जा सकती है। इसके साथ 45W का फ्लैश चार्जर आने की संभावना है। लीक्स के मुताबिक, इस मोबाइल में 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज आ सकती है।
स्पेक्स | नथिंग फोन 3 के अनुमानित फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
चिपसेट | Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 6000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
Nothing Phone 3 Price in India
आगामी फ्लैगशिप के दाम को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। मगर हालिया लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 80000 रुपये से अधिक रह सकती है।
Nothing Phone 3 Release Date
फोन मेकर नथिंग के सीईओ Carl Pei के मुताबिक, नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन को जुलाई से सितंबर के बीच लाने की योजना है। नथिंग फोन 3 की रिलीज डेट अगस्त 2025 हो सकती है। फिलहाल नथिंग कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है।