Sunday, May 18, 2025
HomeटेकNothing Phone 3: Snapdragon चिपसेट, Glyph Interface बढ़ाएंगे नथिंग की शान! फोटोग्राफी...

Nothing Phone 3: Snapdragon चिपसेट, Glyph Interface बढ़ाएंगे नथिंग की शान! फोटोग्राफी के लिए धमाका कर सकता है 50MP का OIS कैमरा

Date:

Related stories

Nothing Phone 3: नथिंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप नथिंग मोबाइलों को अच्छे से जानते हैं, तो आपको पता होगा कि नथिंग फोन अक्सर यूनिक स्टाइल के लिए जाना जाता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि आगामी नथिंग फोन 3 में फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite के साथ दस्तक दे सकता है। इतना ही नहीं, नथिंग फोन 3 में एक बार फिर बैक साइड पर Glyph Interface देखने को मिल सकता है।

नथिंग फोन 3 में मिल सकता है 50MP का OIS कैमरा

अगर आप स्मार्टफोन पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि कुछ समय पहले ही सीएमएफ फोन 2 ने धमाका किया थाा। ऐसे में ग्राहकों को एक बार फिर दीवाना बनाने के लिए नथिंग इसमें कमाल की खूबियां शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Nothing Phone 3 फोन में 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 32MP का सेल्फी लेंस धूम मचा सकता है।

Nothing Phone 3 Specifications

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6000mAh की बैटरी पावर दी जा सकती है। इसके साथ 45W का फ्लैश चार्जर आने की संभावना है। लीक्स के मुताबिक, इस मोबाइल में 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज आ सकती है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3 के अनुमानित फीचर्स
डिस्प्ले6.7 इंच
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

Nothing Phone 3 Price in India

आगामी फ्लैगशिप के दाम को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। मगर हालिया लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 80000 रुपये से अधिक रह सकती है।

Nothing Phone 3 Release Date

फोन मेकर नथिंग के सीईओ Carl Pei के मुताबिक, नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन को जुलाई से सितंबर के बीच लाने की योजना है। नथिंग फोन 3 की रिलीज डेट अगस्त 2025 हो सकती है। फिलहाल नथिंग कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories