Nothing Phone 3: नथिंग का पहला ट्रूली फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक देगा। जी हां, फोन मेकर नथिंग ने इसके आने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके बाद इंटरनेट पर हलचल देखी जा सकती है। काफी नथिंग फैन्स अपकमिंग नथिंग फोन 3 को लेकर उत्सुक हो गए हैं। अगर आप भी नथिंग फोन 3 को लेकर ताजा अपडेट से अवगत होना चाहते हैं, तो इस खबर पर ध्यान दीजिए।
नथिंग फोन 3 में मिल सकते हैं दमदार एआई फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 अपने यूनिक स्टाइल और डिजाइन से लोगों को आकर्षित कर सकता है। खबरों के मुताबिक, फोन मेकर आगामी फोन में प्रीमियम मेटरियल, शानदार परफॉर्मेंस, धांसू सॉफ्टवेयर और धांसू फीचर्स जोड़ सकता है। बताया जा रहा है कि नथिंग का अपकमिंग फोन एंड्रॉयड कैटेगरी में तलहका मचा सकता है। इस फोन में कई एआई फीचर्स आने की भी संभावना है। लीक के मुताबिक, इसमें एआई असिस्ट, एआई टेक्स्ट टू इमेज, एआई एडिटर, एआई इरेजर समेत कई खूबियां धूम मचा सकती हैं।
Nothing Phone 3 Specifications
इंटरनेट पर चल रहीं तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नथिंग फोन 3 में 5000mAh की बैटरी आ सकती है। इसके साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। नथिंग इस फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की भी संभावना है। नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज आ सकती है।
स्पेक्स | नथिंग फोन 3 की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8 Gen 4 |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
Nothing Phone 3 Release Date
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर नथिंग के आधिकारिक अकाउंट के जरिए अपकमिंग नथिंग फोन 3 की लॉन्च डिटेल बताई गई है। नथिंग फोन 3 की रिलीज डेट जुलाई 2025 होगी। फिलहाल कंपनी ने फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Nothing Phone 3 Price in India
रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग कंपनी नथिंग फोन 3 को 90000 रुपये में उतार सकती है। हालांकि, नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 50000 रुपये से अधिक होने की संभावना है।