Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकNothing Phone 3a स्मार्टफोन होगा Make in India का अहम हिस्सा, नथिंग...

Nothing Phone 3a स्मार्टफोन होगा Make in India का अहम हिस्सा, नथिंग की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 95% होंगी महिला कर्मचारी

Date:

Related stories

Nothing Phone 3a: लंदन बेस्ड मशहूर टेक कंपनी Nothing ने घोषणा की है कि उसका नया स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए अब भारत में निर्मित होगा। यह कदम भारत सरकार की ‘Make in India’ पहल को समर्थन देने के साथ ही देश के बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी मजबूती प्रदान करेगा। कंपनी का लक्ष्य भारतीय उत्पादन क्षमता का लाभ उठाना है। स्थानीय अर्थव्यवस्था में निवेश करना और तकनीकी आविष्कार को बढ़ावा देना है।

Nothing Phone 3a फोन चेन्नई प्लांट में में होंगे तैयार

Nothing Phone 3a सीरीज का निर्माण कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जा रहा है, जहां 500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। खास बात यह है कि इस फैक्ट्री में 95% कर्मचारी महिलाएं हैं। भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर नथिंग न केवल लागत को नियंत्रित कर रहा है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रहा है, जिससे भारत की वैश्विक उत्पादन शक्ति मजबूत हो रही है। भारत में नथिंग की ग्रोथ शानदार रही है।

Counterpoint Research के अनुसार, 2024 में नथिंग ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में 577% सालाना वृद्धि दर्ज की है, जिसका पूरा श्रेय Phone 2a सीरीज और Nothing की CMF सब ब्रांड को जाता है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 8300 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व पार कर लिया, जो लॉन्च के सिर्फ चार साल बाद ही हासिल किया गया।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए की अनुमानित खूबियां
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
बैटरी5000mah
रिफ्रेश रेट120hz
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

नथिंग फोन 3ए में नजर आएगी भारतीय निर्माण की ताकत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 99.2% मोबाइल फोन जो भारत में बिकते हैं, वे यहीं निर्मित होते हैं। स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वैल्यू 422000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि निर्यात 129000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। हर साल भारत में 325 से 330 मिलियन मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं, जबकि देश में लगभग 1 बिलियन मोबाइल फोन उपयोग में हैं। नथिंग ने अपने रिटेल स्टोर्स की संख्या 2,000 से बढ़ाकर 7,000 कर ली है।

Nothing Phone 3a फोन को लंदन में डिजाइन किया गया है, जबकि भारत में बनाया गया है। इस फोन में ब्रिटिश आविष्कार और भारतीय निर्माण की ताकत नजर आती है। ऐसे में भारत का नाम टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में और ऊपर की ओर जाएगा। मालूम हो कि नथिंग कंपनी 4 मार्च 2025 को नथिंग फोन 3ए सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories