Nothing Phone 4a Pro 5G: नथिंग अपनी मिडरेंज कैटेगरी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने अपकमिंग नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी फोन को लेकर गूगल पर छाई हुई है। इस आगामी फोन में डिजाइन से लेकर दमदार बैटरी और आलीशान कैमरा स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें कुछ यूनिक एआई फीचर्स को लाने की संभावना जताई गई है। सोशल मीडिया पर इस मोबाइल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन आते ही मार्केट का नया किंग बन सकता है।
Nothing Phone 4a Pro 5G को खास बनाएंगे ये अपग्रेड्स
हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, बताया जा रहा है कि नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी मोबाइल में ट्रांसपैरेंट बैक के साथ ग्लिफ लाइट्स देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से फोन का लुक काफी प्रीमियम रहने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि फोन का वजन थोड़ा कम रखने की उम्मीद है, ताकि यूजर्स को मोबाइल हाथ में लेने के बाद काफी हल्का फील करें।
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6000mAh की बैटरी क्षमता के साथ 80 वाट का वायर्ड चार्जर आ सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह फोन सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज कर देगा। साथ ही एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई वीडियो एडिटर और एआई गेमिंग मोड जैसे एआई स्पेक्स धूम मचा सकते हैं।
नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी में आलीशान हो सकता है कैमरा मॉड्यूल
उधर, कुछ अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी मोबाइल में ट्रिपल कैमरा आने का अनुमान है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल और 8एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसमें 32एमपी का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका है। इसके अलावा, इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट धूम मचा सकती है। कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 चिपसेट को जोड़ सकती है।
जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक प्राइस
वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी का संभावित प्राइस 29990 रुपये रहने की आशंका है। टेक कंपनी इसे मार्च तक या फिर होली 2026 के करीब भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।




