---Advertisement---

Nubia Flip3: सैमसंग और मोटोरोला को चुनौती देने के लिए आ गया पावरपैक्ड फ्लिप फोन, तूफानी खूबियां जानकर खरीदने का करेगा मन!

Nubia Flip3: फ्लिप फोन मार्केट में नूबिया फ्लिप3 की एंट्री हो गई है। इसमें पावरफुल चिपसेट और बड़ी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही दमदार कैमरा सेटअप किसी भी कैमरा लवर को दीवाना बना सकता है।

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, दिसम्बर 4, 2025 1:37 अपराह्न

Nubia Flip3
Follow Us
---Advertisement---

Nubia Flip3: स्मार्टफोन मार्केट में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मगर फ्लिप फोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जी हां, नूबिया कंपनी ने अपना शक्तिशाली फ्लिप मोबाइल लॉन्च कर दिया है। नूबिया फ्लिप3 को उतारकर लोगों को एक नया विकल्प दे दिया है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि फ्लिप फोन सेगमेंट में पहले से ही सैमसंग और मोटोरोला ने अच्छी पकड़ बना रखी है। सैमसंग ने हाल ही में जेड फ्लिप 7 और मोटोरोला कंपनी का रेजर 60 फ्लिप मोबाइल काफी धूम मचा चुका है।

जापान में लॉन्च हुआ Nubia Flip3, इंडिया में कब होगा?

‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया फ्लिप3 मोबाइल को जापान के बाजार में लॉन्च किया गया है। ऐसे में भारतीय लोग इस फ्लिप फोन को नहीं खरीद सकते हैं। वहीं, कंपनी ने अभी तक इसके इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

नूबिया फ्लिप3 की कितनी है कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया फ्लिप3 का दाम अभी जापान के लिए जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फोन की पहली सेल जनवरी 2026 से स्टार्ट हो सकती है। भारत में इसे लाने की कोई पुष्टि नहीं है, तो इसके दाम पर भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

फ्लिप फोन को खास बनाते हैं ये धमाकेदार स्पेक्स

फ्लिप फोन मार्केट में तहलका मचाने वाले नूबिया फ्लिप3 मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400एक्स प्रोसेसर को शामिल किया गया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस गेमर्स को काफी आकर्षित कर सकती है। इसमें धांसू स्पीड और सुपरबूस्ट गेमिंग फीचर जोड़ा गया है। इसमें 6.9 इंच की ओएलईडी स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस को सपोर्ट करता है। पावर के लिए इसमें 4610mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर जोड़ा गया है। बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 12एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32एमपी का आलीशान शूटर सेंसर रखा गया है।

स्पेक्सनूबिया फ्लिप3नूबिया फोल्ड
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 7400एक्स स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज6GB-128GB6GB-128GB
डिस्प्ले6.9 इंच 6.5 इंच-8 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी4610mAh 6560mAh
रियर कैमरा50MP+12MP50MP+50MP+5MP
सेल्फी कैमरा32MP20MP

नूबिया फोल्ड फोन में मिलता है आलीशान कैमरा सेटअप

वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन मेकर ने फ्लिप फोन के साथ फोल्ड मोबाइल भी जापान में लॉन्च किया है। नूबिया फोल्ड में 8 इंच की एमोलेड ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसकी बाहरी डिस्प्ले 6.5 इंच की रखी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में यूजर्स को काफी बढ़िया परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। इसे चलाने के लिए 6560mAh की बैटरी और 30वाट का वायर्ड चार्जर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50एमपी का डबल कैमरा और 5एमपी का माइक्रो सेंसर जोड़ा गया है, जोकि काफी बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है। सेल्फी के लिए आगे की तरफ, 20एमपी का दमदार फ्रंट लेंस रखा गया है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

OpenAI

जनवरी 19, 2026

Apple iPhone 18

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Apple iPhone 18 Pro

जनवरी 17, 2026

Poco F7 5G

जनवरी 17, 2026