OnePlus 13 5G: ऑनलाइन सेल में अक्सर बंपर छूट वाले ऑफर्स चलते रहते हैं। मगर किसी फोन का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी से गिरकर मिडरेंज श्रेणी में पहुंच जाए, तो उस फोन को खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है। जी हां, अगर आप भी दिवाली और भाईदूज से पहले अपने पुराने को बदलना चाहते है, तो इससे परफेक्ट टाइम फिर नहीं आ सकता है। दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन अपनी वेबसाइट पर वनप्लस 13 5जी स्मार्टफोन को बेहद ही लुभावने ऑफर के साथ बेच रहा है। मगर इसके एक्सचेंज ऑफर के जरिए इसे सस्ते में लेने का मौका है।
OnePlus 13 5G को सिर्फ 16999 रुपये में खरीदने का गोल्डन अवसर
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के मुताबिक, वनप्लस 13 5जी फ्लैगशिप मोबाइल की एमआरपी 72999 रुपये रखी गई है। मगर डील के तहत इसे खरीदने के लिए 12 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में इस धाकड़ फोन का दाम गिरकर 63999 रुपये रह जाता है। इसके साथ कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है।
हालांकि, अमेजन इस फोन पर 47000 तक की छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस तरह से ग्राहक इसे 72999 रुपये की बजाय मात्र 16999 रुपये में अपना बना सकते हैं। मगर इस डील का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को पहले अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करना होगा। इसके बाद अपने किसी अच्छी कंडीशन वाले फोन को अमेजन को देना होगा। इसके लिए अपने पुराने फोन का ब्रांड, मॉडल नंबर और अन्य जानकारियों को भरना होगा। साथ ही अमेजन की सभी शर्तों को मानना होगा।

वनप्लस 13 5जी में मिलती हैं कई तूफानी एआई खूबियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 13 5जी मोबाइल में दमदार एआई खूबियां देखने को मिलती हैं। इसमें एआई रेडी पैक मिलता है, इससे यूजर्स को बेहतर सर्च की सुविधा मिलती है। साथ ही एआई इमेजिंग पावर और गूगल जेमिनी का लेटेस्ट सर्च इंजन का फायदा भी उठा सकते हैं।
स्पेक्स | वनप्लस 13 5जी |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.82 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 6000mAh |
चार्जर | 100W |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
बैटरी और कैमरा सेटअप पलभर में बना देंगे दीवाना
फोन मेकर इस फ्लैगशिप डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया है। इस वजह से यूजर्स को इसमें बढ़िया स्पीड और एआई परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसमें 6.82 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। वहीं, फोन के बैक साइड पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर शामिल किया गया है। कंपनी ने इसके आगे की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर दिया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।