Home टेक OnePlus 13R के डिस्प्ले फीचर्स हुए लीक, चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग की...

OnePlus 13R के डिस्प्ले फीचर्स हुए लीक, चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग की खूबियां कर सकती हैं आवाक

OnePlus 13R: वनप्लस 13 आर स्मार्टफोन में गजब के डिस्प्ले फीचर्स मिल सकते हैं। ताजा लीक में इसके प्रोसेसर, बैटरी और OnePlus 13R Price की जानकारी सामने आई है।

0
OnePlus 13R
Photo Credit: Google

OnePlus 13R: साल 2025 में कई सारे स्मार्टफोन लोगों को दीवाना बनाने के लिए लॉन्च किए जाएंगे। इनमें वनप्लस 13 सीरीज के तहत कई शानदार मॉडल्स भी शामिल हैं। यह तो आप जानते होंगे कि वनप्लस के फोन को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में OnePlus 13R मोबाइल को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बड़ा अपडेट बाहर आ रहा है। आगे खबर में जानते हैं वनप्लस 13 आर को लेकर क्या है लीक जानकारी।

OnePlus 13R में आ सकते हैं ये डिस्प्ले फीचर्स

वनप्लस 13 आर को लेकर कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13 Series के इस स्पेशल मॉडल की डिस्प्ले में खास फीचर्स मिल सकते हैं। खबरों में किए जा रहे दावे के मुताबिक, वनप्लस के इस डिवाइस को बेहद ही स्लिम रखा जाएगा। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 7i तकनीक से लैस किया जाएगा। इस वजह फोन की स्क्रीन को किसी भी स्क्रैच से बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही OnePlus 13R को एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ लाने की आशंका जताई जा रही है। इसमें 8mm की थिन बॉडी मिल सकती है।

OnePlus 13 Series के लीक फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस 13 आर स्मार्टफोन में शानदार चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग क्षमता दी जा सकती है। लीक हुई जानकारी में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 13 सीरीज के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वनप्लस OnePlus 13R डिवाइस में 6000mah की बैटरी कैपेसिटी दे सकती है। इसके साथ 100W का फास्ट चार्जर आने की भी संभावना है।

स्पेक्सOnePlus 13R लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 SoC
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

OnePlus 13R Price (संभावित)

सोशल मीडिया पर वनप्लस 13 आर की कीमत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, OnePlus 13 Series के इस फोन को 65 से 70000 रुपये के बीच में लाया जा सकता है। इसे 12GB और 16GB रैम के 2 वेरिएंट में उतारा जा सकता है। वनप्लस 13आर फोन में 6.82 इंच की एमोलेड स्क्रीन और 120hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है। वनप्लस 13 सीरीज को 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version