मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमटेकOnePlus 15 5G: पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ जोरदार एंट्री ले...

OnePlus 15 5G: पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ जोरदार एंट्री ले सकता है धाकड़ स्मार्टफोन, क्या आते ही बनेगा फोटोग्राफर्स का फेवरेट? जानें लीक्स

Date:

Related stories

OnePlus 15 5G: फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा तहलका मचने वाला है। दरअसल, वनप्लस ने अपने अपकमिंग फोन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही एक बड़ी और खास डिटेल भी शेयर की है। फोन मेकर ने वनप्लस 15 5जी की घोषणा करते हुए अब तक की सबसे शक्तिशाली चिपसेट को प्रदर्शित कर दिया है। ऐसे में अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 15 5जी में काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। साथ ही दमदार एआई स्पेक्स भी आने की संभावना है।

वनप्लस 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट क्या है?

अभी तक फोन मेकर ने वनप्लस 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मगर कई लीक्स में दावा किया गया है कि वनप्लस 15 5जी को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

वनप्लस 15 5जी की कीमत क्या है?

इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वनप्लस 15 5जी को फ्लैगशिप कैटेगरी में लाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 15 5जी की कीमत 70000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।

OnePlus 15 5G में मिलेगा ताकतवर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस 15 5जी मोबाइल में धाकड़ और सबसे ताकतवर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 आएगा। ऐसे में इस प्रोसेसर की पावर एफिशियंसी काफी लाजवाब रह सकती है। साथ ही यूजर्स को एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसमें 7500mAh की बैटरी के साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की आशंका है। यह चार्जर कुछ ही मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।

स्पेक्सवनप्लस 15 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7500mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस 15 5जी को खास बना सकता है इसका धांसू कैमरा

उधर, कई अन्य लीक्स पर गौर करें, तो आगामी वनप्लस 15 5जी के बैक पैनल पर प्रोफेशनल लेवल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP के तीन कैमरे आने की संभावना है। इसमें एआई पावर्ड टेक्नोलॉजी से लैस कई दमदार खूबियों को शामिल किया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का वाइड एंगल फ्रंट लेंस जोड़ने की उम्मीद है। अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यह फोन आते ही आपको दीवाना बना सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से सिर्फ प्रोसेसर की आधिकारिक डिटेल साझा की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories