Home टेक OnePlus Ace 6 Pro Max 5G: पहली बार मिल सकती है 7800mAh...

OnePlus Ace 6 Pro Max 5G: पहली बार मिल सकती है 7800mAh की बैटरी, गेमर्स को लुभाएगा धाकड़ अंतूतू स्कोर; क्या मिलेगा एआई पावर्ड ड्यूल कैमरा?

OnePlus Ace 6 Pro Max 5G: आगामी वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी में पहली बार 7800mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर मिल सकता है। इसकी परफॉर्मेंस गेमर्स को काफी पसंद आ सकती है।

OnePlus Ace 6 Pro Max 5G
OnePlus Ace 6 Pro Max 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

OnePlus Ace 6 Pro Max 5G: वनप्लस इन दिनों अपने नए फोन्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वनप्लस 15 और वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी का नाम शुमार है। अभी तक आपने पढ़ा ही होगा कि आजकल फोन कंपनियां अपने अधिकतर फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर को शामिल कर रही हैं। ऐसे में अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस मोबाइल में भी इसी चिप को जोड़ा जाएगा। ऐसे में गेमर्स की बड़ी मौज आने की संभावना है। इस नई चिप से फोन में एक नया और मौजूदा वक्त में सभी फोन्स से बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

इसी महीने दस्तक दे सकता है OnePlus Ace 6 Pro Max 5G

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि फोन कंपनी वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी को नवंबर 2025 तक मार्केट में उतार सकती है। इस फोन को अभी सिर्फ चीन के घरेलू बाजार में लाने की उम्मीद है। भारतीय मार्केट में इसे लाने की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

कितनी रह सकती है वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी की कीमत?

उधर, अपकमिंग प्रीमियम मोबाइल वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका दाम 30 से 40 000 रुपये के आसपास रह सकता है। मगर अभी तक इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

पहली बार मिल सकती है इतनी ताकतवर बैटरी

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में बताया जा रहा है कि वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी फोन में पहली बार 7800mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने का अनुमान है। ऐसे में अगर यूजर इस फोन का नॉर्मल इस्तेमाल करता है, तो इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन तक सकती है। वहीं, गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने वाले भी इसकी बैटरी को आराम से एक दिन तक चला सकते हैं। लीक्स के मुताबिक, इसका चार्जर सिर्फ 30 से 40 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। कंपनी साथ में 30W का वायरलेस चार्जर भी सम्मिलित कर सकती है।

स्पेक्सवनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7800mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

गेमर्स को खूब भाएगा जबरदस्त अंतूतू स्कोर

ताजा लीक्स पर भरोसा करें, तो वनप्लस ऐस 6 प्रो मैक्स 5जी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट मिल सकती है। इसमें लगभग 4.2 से 4.4 मिलियन का अंतूतू स्कोर देखने को मिल सकता है। ऐसे में गेमिंग के दौरान यूजर्स को कम लैटेंसी मिलेगी। साथ ही 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले काफी बढ़िया विजुअल्स एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। इसमें रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें एआई पावर्ड फीचर्स आने का अनुमान है। सामने की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी शूटर शामिल करने की योजना है। फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version