Home टेक OnePlus Nord CE5: फ्रंट और रियर दोनों तरफ मिल सकता है 50MP...

OnePlus Nord CE5: फ्रंट और रियर दोनों तरफ मिल सकता है 50MP का Sony सेंसर, लॉन्च से पहले लीक हुईं कीमत और AI स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 5: वनप्लस नोर्ड सीई5 स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनों तरफ 50MP का Sony सेंसर मिल सकता है। इसके लॉन्च से पहले इसकी कीमत और AI स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं।

Photo Credit: Google, OnePlus Nord CE5

OnePlus Nord CE5: वनप्लस ने हाल ही में अपनी 13एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब फोन मेकर अपने अपकमिंग फोन वनप्लस नोर्ड सीई5 को लेकर काफी अच्छा क्रेज क्रिएट कर रही है। कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में फोन के शौकीनों को इस खास फोन का बेसब्री से इंतजार है। इंटरनेट पर वनप्लस नोर्ड सीई5 फोन को लेकर कई तरह की अफवाहें घूम रही हैं। मगर इसकी लेटेस्ट लीक में सामने आई खूबियां आपको इसका दीवाना बना सकती हैं।

OnePlus Nord CE5 Expected Price in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड सीई5 फोन फ्लैगशिप श्रेणी में जोरदार धमाका कर सकता है। वनप्लस नोर्ड सीई5 की इंडिया में संभावित कीमत 30000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

OnePlus Nord CE5 Launch Date in India

फोन मेकर ने वनप्लस नोर्ड 5 सीरीज की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि वनप्लस नोर्ड सीई5 की इंडिया में लॉन्च डेट 8 जुलाई 2025 होगी।

Photo Credit: Google, वनप्लस नोर्ड सीई5

वनप्लस नोर्ड सीई5 में धमाल मचाएगा 50MP का Sony कैमरा

जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में सबसे बड़ी खासियत कैमरा स्पेक्स रह सकती है। दावा किया गया है कि इस फोन के फ्रंट और रियर दोनों ओर 50MP का Sony कैमरा आने की संभावना है। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस फोन के लॉन्च होने के बाद इसे खरीद सकते हैं। इसमें कई यूनिक AI खूबियां भी आने की उम्मीद है। वनप्लस इसमें एआई फोटो एन्हान्स्ड, एआई मैजिक एडिटर, एआई स्क्रीन असिस्टेंस समेत कई धांसू फीचर्स प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सवनप्लस नोर्ड सीई5 की संभावित खूबियां
चिपसेटMedia Dimensity 8350
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी7100mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+48MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस नोर्ड सीई5 में 2 दिन चल सकती है 7100mAh की बैटरी

कई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग OnePlus Nord CE5 फोन में Media Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया पीक ब्राइटनेस आने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 7100mAh की बैटरी के साथ 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह बैटरी पावर सिंगल चार्ज पर 2 दिन चल सकती है।

Exit mobile version