Home टेक OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट,...

OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, 7100mAh की बैटरी के साथ मिलती है धमाकेदार परफॉर्मेंस

OnePlus Nord CE5 5G: वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तगड़े फोन में 7100mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस मिलती है।

Photo Credit: OnePlus, OnePlus Nord CE5 5G

OnePlus Nord CE5 5G: कुछ महीने पहले की बात है बहुत सारे लोग वनप्लस के स्मार्टफोन से अपना मुंह मोड़ रहे थे। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने वनप्लस स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन की शिकायत की। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी दे दी। इतना ही नहीं, अपने अपकमिंग फोन में ऐसी खूबियों को शामिल किया, जो पहले किसी भी मोबाइल में नहीं दी गई थीं। इन दिनों वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी फोन काफी ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह है इस पर मिल रहा दमदार इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर्स। साथ ही इसके जानदार फीचर्स।

OnePlus Nord CE5 5G Price in India

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2000 रुपये का तुरंत बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को मानना होगा। वहीं, फोन मेकर के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की इंडिया में शुरुआती कीमत 22999 रुपये रखी गई है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Nord CE5 5G Specifications

इंटरनेट पर धमाल मचा रहे वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी स्मार्टफोन में 7100mAh की बैटरी हर किसी को लुभा रही है। इसके साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत कंपनी ने दावा किया है यह फोन मैक्स परफॉर्मेंस देता है। इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट जोड़ी गई है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस मिलता है। 6.77 इंच की बढ़िया स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पर शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सवनप्लस नोर्ड सीई5 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
डिस्प्ले6.77 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी में मिलते हैं ढेर सारे हाईटेक फीचर्स

धाकड़ स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 5G के कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का प्रमुख कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन मेकर ने इसमें कई धांसू फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें Eye Comfort, Screen Colour Mode, Screen Colour Temperature, Auto Brightness, Manual Brightness, Bed time mode और Dark Mode जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

Exit mobile version