Home टेक OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V: टर्बो फोन्स में कौन बेहतर विकल्प?...

OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V: टर्बो फोन्स में कौन बेहतर विकल्प? किसकी डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा स्पेक्स लाजवाब; समझें अंतर

OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V: वनप्लस टर्बो 6 बनाम टर्बो 6वी फोन्स में से किस मॉडल को चुनना बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। दोनों में से किस मोबाइल में बढ़िया बैटरी और कैमरा सेटअप मिल सकता है।

OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V
OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V, Photo Credit: Google

OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V: नए साल में कई सारे धमाकेदार फोन्स दस्तक देने वाले हैं। इसमें सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, मोटोरोला और वनप्लस के मोबाइल भी शामिल हैं। ऐसे में वनप्लस टर्बो सीरीज जनवरी 2026 में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। इस अपकमिंग सीरीज में वनप्लस टर्बो 6 और वनप्लस टर्बो 6वी फोन आ सकते हैं। ऐसे में इन दोनों में से कौन सा मॉडल बेहतर हो सकता है। आइए आगे जानते हैं इनके बीच अंतर।

OnePlus Turbo 6 Vs Turbo 6V की संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस टर्बो 6 का संभावित दाम 39999 रुपये के करीब हो सकता है। वहीं, वनप्लस टर्बो 6वी का अनुमानित प्राइस भी 39999 रुपये के आसपास निर्धारित किया जा सकता है। फिलहाल यह अटकलों पर आधारित जानकारी है। सटीक प्राइस के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

वनप्लस टर्बो 6 में मिल सकते हैं ये दमदार स्पेक्स

अगर बात वनप्लस टर्बो 6 फोन की करें, तो इसमें लोन ब्लैक, सिल्वर और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर देखने को मिल सकते हैं। इसमें 16जीबी रैम के साथ 512जीबी की स्टोरेज आ सकती है। कंपनी इसमें 3डी होलोग्राफिक एनग्रेविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे लाइट और शैडो एंगल के साथ फ्लो करते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिप मिलने की उम्मीद है। साथ ही 9000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर आने का अनुमान है। फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन और 165Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की जा सकती है। पीछे की तरफ 50एमपी का ट्रिपल कैमरा मिलने की उम्मीद है।

वनप्लस टर्बो 6वी को खास बनाएंगी ये खूबियां

दूसरी तरफ, वनप्लस टर्बो 6वी मोबाइल के फीचर्स कुछ अलग हो सकते हैं। मगर इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर आ सकता है। साथ ही 9000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर आने की उम्मीद है। मगर डिस्प्ले 6.8 इंच की और 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की आशंका है। इसमें 16जीबी रैम के साथ 512जीबी की स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। फोन के बैक साइड पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा मिलने की संभावना है।

स्पेक्सवनप्लस टर्बो 6 की लीक डिटेलवनप्लस टर्बो 6वी की लीक डिटेल
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4
रैम-स्टोरेज16GB-512GB16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच 6.8 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz 144Hz
बैटरी9000mAh 9000mAh
चार्जर90W 80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP32MP

दोनों में से किस टर्बो फोन को खरीदना चाहिए?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनप्लस टर्बो 6 और टर्बो 6वी फोन्स को 8 जनवरी 2026 को चीन के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मगर भारतीय मार्केट में लाने पर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। दोनों ही फोन्स की खूबियां सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। सटीक जानकारी के लिए इनके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version