सोमवार, जुलाई 14, 2025
होमटेकOpenAI: क्या Google Chrome खरीदकर ChatGPT मेकर बन सकता है सर्च इंजन...

OpenAI: क्या Google Chrome खरीदकर ChatGPT मेकर बन सकता है सर्च इंजन का बेताज बादशाह? यूजर्स को होंगे कई बड़े फायदें!

Date:

Related stories

OpenAI: ऐसी पूरी संभावना है कि आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनियाभर के सभी डिवाइसेस में गूगल क्रोम को सर्च इंजन के तौर पर इनबिल्ट रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल क्रोम लगभग 70 फीसदी डिवाइस पर उपयोग में लाया जाता है। बीते कुछ समय से ओपनएआई इस चर्चा का अहम हिस्सा बन गया है। अब ताजा लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ChatGPT मेकर ओपनएआई दुनिया के सबसे अधिक मशहूर सर्च इंजन को खरीदने के लिए तैयार है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के इस बयान के बाद अब गेंद पूरी तरह से गूगल के पाले में आ गई है।

OpenAI सर्च इंजन सेगमेंट में खत्म कर देगा गूगल का एकाधिकार!

कई हालिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि ओपनएआई ने अपनी तरफ से Google Chrome को खरीदने में खुली इच्छा जाहिर की है। ऐसे में माना जा रहा है कि सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर गूगल क्रोम को खरीदकर ChatGPT मेकर सर्च इंजन मार्केट का नया किंग बन सकता है। ऐसे में अगर गूगल क्रोम बिकता है, तो इससे चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ-साथ यूजर्स को कई तरह के फायदे होने की संभावना जताई जा रही है।

यहां पर आपको बता दें कि गूगल फिलहाल सर्च इंजन सेक्टर में एकाधिकार की वजह से अमेरिका में कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है। वर्तमान समय में गूगल के अहम हिस्सा माने जाने वाले गूगल क्रोम की पॉलिसियों को लेकर काफी विवाद बना हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूएस सरकार गूगल के ऊपर अपनी रणनीतियों में बदलाव करने के लिए जोर दे रही है। मगर अभी तक गूगल ने इस संबंध में कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा है।

ओपनएआई गूगल क्रोम खरीदकर कर सकती है कई बदलाव

आपकी सूचना में इजाफा करने के लिए बता दें कि OpenAI ने बीते साल ChatGPT सर्च के नाम से खुद का सर्च इंजन लॉन्च किया था। चैटजीपीटी सर्च इंजन के आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब Google Chrome की मोनोपोली खत्म हो जाएगी। मगर अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है। ओपनएआई सर्च इंजन इस्तेमाल करने के लिए अभी भी यूजर्स को गूगल पर जाना पड़ता है। ऐसे में गूगल क्रोम को कैसे टक्कर दे पाएगा।

खबरों की मानें, तो अगर गूगल क्रोम चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई पास आ जाता है, तो इससे यूजर्स को कई तरह के बड़े फायदें हो सकते हैं। यूजर्स को गूगल क्रोम के साथ चैटजीपीटी की सुविधा एक ही जगह पर मिल सकती है। ऐसे में यूजर्स के टाइम की बचत होगी। साथ ही सर्च एक्सपीरियंस में कई एआई जेनरेटिव फीचर्स मुफ्त में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, गूगल क्रोम को बेचा जाएगा, इस बाबत गूगल की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories