Home टेक OpenAI Sora 2 ने हाईटेक खूबियों के साथ ली एंट्री, क्या अब...

OpenAI Sora 2 ने हाईटेक खूबियों के साथ ली एंट्री, क्या अब बढ़ेगी टिकटॉक और यूट्यूब की परेशानी? नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगी फुल सेफ्टी

OpenAI Sora 2: चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई ने अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप सोरा 2 लॉन्च कर दिया है। इस ऐप पर कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो अभी तक किसी भी एआई वीडियो जेनरेटर ऐप पर नहीं हैं।

OpenAI Sora 2
OpenAI Sora 2, Photo Credit: Google

OpenAI Sora 2: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वर्ल्ड में ओपनएआई ने एक बड़ा धमाका किया है। चैटजीपीटी बनाने वाली एआई कंपनी ओपनएआई ने ग्राहकों को अब तक का सबसे एडवांस एआई वीडियो जेनरेटर टूल ओपनएआई सोरा 2 दिया है। साथ ही नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप भी लॉन्च किया है। ओपनएआई सोरा 2 ऐप का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टिकटॉक और यूट्यूब से होगा।

नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप OpenAI Sora 2 की खूबियां

एआई वर्ल्ड में नामी कंपनी ओपनएआई के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप ओपनएआई सोरा 2 में उन फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं। चैटजीपीटी के मुताबिक, नए एआई वीडियो जेनरेटर ऐप में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके ऑडियो के साथ हाई रिजॉल्यूशन वीडियो तैयार की जा सकती है। इसमें यूजर्स खुद एआई जेनरेट विजुअल को जोड़ने की सुविधा देता है। कंपनी के मुताबिक, ओपनएआई सोरा 2 ऐप रियल वीडियो कंटेंट बनाने के लिए एआई की क्षमताओं का यूज करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करता है। इस एआई मॉडल में सिंक हुए डॉयलॉग, साउंड इफैक्ट, एकदम फिजिकली मोशन को पैदा कर सकता है।

एआई वीडियो जेनरेटर टूल ओपनएआई सोरा 2 का इन देशों में शुरू हुआ रोलआउट

बता दें कि ओपनएआई सोरा 2 ऐप में टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह ही समान एक वर्टिकल स्वाइप बेस्ड इंटरफेस मिलता है। नए एआई ऐप में सिर्फ शॉर्ट वीडियो तक ही कंटेंट को सीमित रखा गया है। इसके साथ कैमियो फीचर की वजह से यूजर्स खुद को एआई जेनरेटर वीडियो में शामिल कर सकते हैं। चैटबॉट निर्माता के अनुसार, ओपनएआई सोरा 2 ऐप का शुरुआती रोलआउट सिर्फ निमंत्रण के बेस पर अमेरिका और कनाडा में एप्पल ऐप स्टोर के जरिए ही मिल सकता है। ऐसे में भारतीय यूजर्स को फिलहाल इसके लिए इंतजार करना होगा।

एआई वीडियो जेनरेटर सोशल मीडिया ऐप पर यूजर्स को नहीं होगी सेफ्टी की टेंशन

फेमस चैटजीपीटी मेकर के अनुसार, ओपनएआई सोरा 2 एआई वीडियो जेनरेटर सोशल मीडिया ऐप पर यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कंपनी ने इसके लिए कई उपाय किए हैं। इसमें हर वीडियो के लिए वॉटरमार्किंग और मूल मेटाडेटा, आपकी लाइक का स्वामित्व, संतुलित सामग्री सुरक्षा उपाय और किशोरों के लिए सख्त सुरक्षा जैसे कदम शामिल हैं।

Exit mobile version