Home टेक OpenAI Sora: चैटजीपीटी मेकर जल्द ही एआई वर्ल्ड को दे सकती है...

OpenAI Sora: चैटजीपीटी मेकर जल्द ही एआई वर्ल्ड को दे सकती है बड़ी सौगात, क्या खत्म हो जाएगा टिकटॉक का दबदबा? नया वीडियो जनरेटर मचाएगा तहलका

OpenAI Sora: चैटजीपीटी देने वाली कंपनी ओपनएआई सोरा का नया वर्जन काफी धमाकेदार अंदाज में ला सकती है। ऐसे में टिकटॉक को सीधी टक्कर मिलने की संभावना है।

OpenAI Sora
OpenAI Sora, Photo Credit: Google

OpenAI Sora: दुनिया को लोकप्रिय चैटबॉट देने वाली कंपनी ओपनएआई जल्द ही एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सेक्टर को बड़ी सौगात दे सकती है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई एक नए शॉर्ट वीडियो ऐप ओपनएआई सोरा पर काम कर रहा है, जो लोगों के ऑनलाइन कंटेंट देखने के तरीके को बदल सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओपनएआई टिकटॉक जैसा एक प्लेटफॉर्म लाने की योजना बना रहा है। हालांकि, ओपनएआई के नए शॉर्ट वीडियो ऐप और टिकटॉक में एक बड़ा अंतर किया जाएगा।

OpenAI Sora बिगाड़ सकता है टिकटॉक का खेल

रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई सोरा एक शॉर्ट वीडियो ऐप के साथ दस्तक दे सकता है। मगर इसकी हर वीडियो को एआई द्वारा जेनरेट किया गया होगा। बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी मेकर के आगामी प्रोजेक्ट ओपनएआई सोरा 2 में इस सुविधा को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ओपनएआई सोरा का नया ऐप अभी भी डेवलेपमेंट स्टेज पर है। ओपनएआई सोरा का नया ऐप वर्टिकल फीड और स्वाइप-टू-स्क्रॉल शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है।ओपनएआई सोरा के फीड में आने वाली हर वीडियो इंसानों द्वारा अपलोड नहीं की जाएगी। बल्कि यह पूरी तरह से एआई क्रिएटिविटी पर फोकस्ड होगा।

ओपनएआई सोरा क्या दे पाएगा टिकटॉक को चुनौती?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ओपनएआई सोरा का नया वर्जन सिर्फ 10 सेकेंड या उससे कम टाइम की एआई वीडियो तक ही सीमित होगा। वहीं, टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट की वीडियो बनाई जा सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो ओपनएआई सोरा में एक वेरिफिकेशन सिस्टम भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर कोई यूजर खुद को वेरिफाई करना चाहता है तो एआई वीडियो जेनरेटर ऐप उसकी फोटो का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकता है। इसके बाद अन्य यूजर्स उन फोटो को अपने एआई जनरेटेड वीडियो में जोड़ या टैग कर सकते हैं। ओपनएआई सोरा में यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक नया सिस्टम ला रहा है। ऐसे में सोरा द्वारा किसी की फोटो का इस्तेमाल होने पर उस यूजर के पास एक नोटिफिकेशन चला जाएगा।

Exit mobile version