Oppo A6 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन कैटेगरी में ओप्पो ने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। फोन मेकर ओप्पो ने अपनी पॉपुलर ‘ए’ स्मार्टफोन सीरीज में नए मॉडलों को लॉन्च कर दिया है। इंटरनेट पर ओप्पो ए6 5जी फोन को लेकर काफी खबरें चल रही हैं। साथ ही बहुत सारे ओप्पो सपोटर्स नए फोन की प्रशंसा कर रहे हैं। ओप्पो ए6 5जी में डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक और कैमरा सेंसर को भी काफी आकर्षक और ताकतवर खूबियों के साथ उतारा गया है।
चीन में लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, इंडिया में कब होगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ओप्पो ने ओप्पो ए6 5जी मोबाइल को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। साथ ही इस फोन को इंडिया में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस संबंध में अभी तक कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में भारतीय लोगों को इस मोबाइल के लिए इंतजार करना होगा।
क्या है ओप्पो के नए स्मार्टफोन का दाम
जैसा कि आर्टिकल में ऊपर बताया गया है कि ओप्पो ए6 5जी फोन को सिर्फ चीन में उतारा गया है। ऐसे में इंडिया में इस मोबाइल की दाम को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। वहीं, चीन में लॉन्च हुए फोन की कीमतों पर नजर डालें, तो इसका प्राइस 19000 रुपये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखा गया है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 26000 रुपये तक जाता है।
कैसी हैं डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सारी खूबियां
कंपनी ने अपने नए नवेले फोन ओप्पो ए6 5जी में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा है। साथ ही 1400 निट्स की ब्राइटनेस और बढ़िया स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया है। ऐसे में यूजर्स को काफी आलीशान व्यूइंग अनुभव प्रदान होता है। इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट शामिल किया गया है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में शानदार काम करता है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है।
स्पेक्स | ओप्पो ए6 5जी |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 6300 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जर | 80W |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
ये हाईटेक फीचर्स बना सकते हैं ओप्पो के नए फोन को खास
वहीं, फोन मेकर ने अपने धांसू लेटेस्ट मोबाइल ओप्पो ए6 5जी में IP66, IP68 और IP69 जैसी दमदार खूबियों को भी जोड़ा है। इसके अलावा फोन में एनएफसी सपोर्ट, डुअल स्टेरियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई-5, ब्लूटूथ 5.4 और इन्फ्रारेड सेंसर को भी सम्मिलित किया गया है।