Home टेक OPPO F29 Series 5G: 12GB RAM, 2 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट...

OPPO F29 Series 5G: 12GB RAM, 2 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट पर जमाएगा धाक! मिल सकता है जानदार Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर

OPPO F29 Series 5G: ओप्पो एफ सीरीज के तहत दो नए मॉडलों को पेश करेगा। इसमें 12GB RAM, 2 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर आने की संभावना है।

OPPO F29 Series 5G
Photo Credit: Google

OPPO F29 Series 5G: स्मार्टफोन का कैमरा काफी यूजर्स की पहली पसंद होता है। यही वजह है कि काफी ग्राहक नया फोन लेने से पहले कैमरा स्पेक्स पर जरूर ध्यान देते हैं। इसी बीच ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि नई स्मार्टफोन सीरीज को 20 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत यूजर्स को OPPO F29, OPPO F29 Pro मॉडल मिलेंगे। फोन मेकर ने ओप्पो एफ29, ओप्पो एफ29 प्रो दोनों ही मॉडलों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ कमाल की स्पेक्स के साथ पोस्ट कर दिया है।

OPPO F29 Series 5G में धूम मचा सकती है तगड़ी बैटरी

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी के टॉप वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। इस सीरीज में अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने बताया है कि दोनों ही मॉडलों में IP69 वाटर और डस्ट रेसिसटेंस की रेटिंग दी जाएगी। ओप्पो एफ27 की तरह ही OPPO F29, OPPO F29 Pro मॉडल में भी काफी धमाकेदार फीचर्स मिल सकते हैं।

ताजा लीक के मुताबिक, ओप्पो एफ29 वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ओप्पो एफ29 प्रो मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग सीरीज में 7.55mm की थिकनेस दी जा सकती है। ओप्पो एफ29 में 2 कलर ऑप्शन Solid Purple और Glacier Blue मिल सकते हैं। वहीं, इसके प्रो वेरिएंट में Marble White और Granite Black रंगों का विकल्प मिल सकता है।

फीचर्सओप्पो एफ29 सीरीज 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediatek Dimensity 7300
बैटरी6000mAh
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी में मिल सकता है पावरफुल प्रोसेसर

मालूम हो कि ओप्पो एफ27 में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OPPO F29 Series 5G में Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट का यूज किया जा सकता है। नई सीरीज के दोनों मॉडलों को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ लाने की संभावना है।

OPPO F29, OPPO F29 Pro के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आ सकता है। इसमें 8MP का सेकेंडरी लेंस आने की उम्मीद है। साथ में एलईडी फ्लैशलाइट मिलने की आशंका जताई जा रही है। ओप्पो एफ29, ओप्पो एफ29 प्रो दोनों वेरिएंट को मिडरेंज सेगमेंट में उतारने की चर्चा है।

Exit mobile version