Home टेक OPPO F29 Series 5G इस दिन लेगी ग्रैंड एंट्री, 6000mAh की धाकड़...

OPPO F29 Series 5G इस दिन लेगी ग्रैंड एंट्री, 6000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ सनसनी मचाएगा 80W का फ्लैश चार्जर

OPPO F29 Series 5G: ओप्पो ने एफ सीरीज के तहत अपने नए फोन का ऐलान कर दिया है। इसमें 6000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर मिलेगा।

OPPO F29 Series 5G
Photo Credit: OPPO India

OPPO F29 Series 5G: होली के बाद स्मार्टफोन मार्केट में कई नए फोन गर्दा उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूची में ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी का नाम आधिकारिक तौर से जुड़ गया है। ओप्पो ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि नई स्मार्टफोन सीरीज को 20 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस जानकारी के बाहर आते ही OPPO F29 फोन इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा। ओप्पो एफ29 फोन पर तरह-तरह के सवाल सामने आने लगे हैं। ओप्पो ने नई फोन सीरीज के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को भी रिवील कर दिया है।

OPPO F29 Series 5G में मिलेगी 6000mAh की धाकड़ बैटरी

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अपकमिंग ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी को लेकर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा था। ऐसे में ओप्पो ने बुधवार को इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। सीरीज के प्रो वेरिएंट को 6000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ उतारा जाएगा। इसके साथ 80W का फ्लैश चार्जर मिलेगा। फोन सिंगल चार्ज पर पूरे दिन आसानी से काम कर सकता है।

फोन मेकर ने बताया है कि इस नई फोन सीरीज में अंडरवाटर फोटोग्राफी की सुविधा को शामिल किया जाएगा। ओप्पो ने दावा किया है OPPO F29 फोन को 360 आर्मर बॉडी के साथ उतारा जाएगा। ऐसे में इसकी मजबूती काफी दमदार होगी। ऐसे में ओप्पो एफ29 फोन कई लोगों का खास बन सकता है।

स्पेक्सओप्पो एफ29 सीरीज 5जी की लीक डिटेल्स
बैटरी6000mAh
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 SoC
डिस्प्ले6.7 इंच
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी में धूम-धड़ाका करेगा 50MP का मेन कैमरा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग OPPO F29 Series 5G में MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ लाया जा सकता है। इसके प्रो वेरिएंट में 12GB रैम, तो OPPO F29 फोन में 8GB रैम मिल सकती है। ओप्पो एफ29 फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प आने की संभावना है। ओप्पो इस सीरीज में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा जोड़ सकती है। साथ ही 16MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत 30000 रुपये से कम रहने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version