Home टेक Oppo Find N5: 5600mah की बैटरी के साथ लुभा सकता है 50W...

Oppo Find N5: 5600mah की बैटरी के साथ लुभा सकता है 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, धाकड़ AI फीचर्स खरीदने पर करेंगे मजबूर!

Oppo Find N5: ओप्पो ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5600mah की बैटरी के साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसके धाकड़ AI फीचर्स इसे खरीदने पर मजबूर कर सकता है।

Oppo Find N5
Photo Credit: Oppo

Oppo Find N5: फोल्डेबल सेगमेंट में धमाका करते हुए ओप्पो ने अपना ओप्पो फाइंड एन5 मॉडल सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 28 फरवरी 2025 से खरीदा जा सकता है। Oppo Find N5 Specs काफी यूनिक और धाकड़ हैं। फोन मेकर ने इसमें 5600mah की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर आता है। साथ ही 50W का AIRVOOC वायरलेस चार्जर मिलता है। ओप्पो फाइंड एन5 के स्पेक्स के तहत Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर दिया गया है। Oppo Find N5 Price 1 लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत 107045 रुपये से शुरू होती है।

Oppo Find N5 को खास बनाती है 5600mah की बैटरी!

अगर आप ओप्पो कंपनी के ओप्पो फाइंड एन5 को लेने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस फोल्डेबल फोन को चीन के अलावा सिर्फ सिंगापुर में ही लॉन्च किया गया है। इसके स्पेक्स से काफी लोग प्रभावित हो सकते हैं। ओप्पो फाइंड एन5 के स्पेक्स के तहत ColorOS 15 का सपोर्ट मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है।

वहीं, स्क्रीन की बात करें, तो इसकी अंदरूनी स्क्रीन 6.62 इंच की फुल एचडी सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही बाहरी स्क्रीन 8.12 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Oppo Find N5 Price 118935 रुपये 16GB रैम वेरिएंट है। वहीं, 16GB रैम के साथ 1TB वेरिएंट ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत 130830 रुपये है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एन5
डिस्प्ले8.12 इंच बाहरी-6.62 इंच की इनर
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite SoC 
बैटरी5600mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP

ओप्पो फाइंड एन5 में मिलता है 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलता है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

ओप्पो फाइंड एन5 के स्पेक्स में धाकड़ AI फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो ने इसमें एआई नोट, एआई असिस्टेंस, एआई समरी, एआई स्पीक समेत कई जानदार खूबियां शामिल की हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत चीन के बाजार के हिसाब से तय की गई है। इसे भारत में लाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Exit mobile version