Home टेक OPPO Find N5 स्मार्टफोन से iPhone में हो सकेगी फाइल शेयरिंग, UTG...

OPPO Find N5 स्मार्टफोन से iPhone में हो सकेगी फाइल शेयरिंग, UTG Glass टेक्नोलॉजी दे सकती है दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस

OPPO Find N5: ओप्पो स्मार्टफोन से iPhone में हो सकेगी फाइल शेयरिंग। इस फोन में UTG Glass टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

OPPO Find N5
Photo Credit: Google

OPPO Find N5: ओप्पो अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को सुपर स्मार्टफोन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ओप्पो फाइंड एन5 फोल्डेबल फोन डिजाइन से लेकर कैमरे तक में काफी एडवांस खूबियों से लैस हो सकता है। फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन का सीधा कनेक्शन iPhone के साथ रहेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। इस सुविधा की वजह से यूजर्स आसानी से स्मार्टफोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लॉन्च से पहले OPPO Find N5 Price को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी में एंट्री मार सकती है।

OPPO Find N5 में मिल सकती है UTG Glass टेक्नोलॉजी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग ओप्पो फाइंड एन5 फोल्डेबल फोन में UTG Glass टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तकनीक की वजह से यूजर्स को स्मार्टफोन की डिस्प्ले में काफी शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 120hz की रिफ्रेश रेट धमाल मचा सकती है।

लीक के अनुसार, इसमें TUV सर्टिफाइड फ्रेम आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में फोन की मजबूती काफी अच्छी हो सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह फोन iPhone को कड़ी टक्कर दे सकता है। आईफोन की तरह ही इसमें भी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर आने की उम्मीद है। OPPO Find N5 Price पर कई तरह की अफवाहें घूम रही हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत कई लोगों को हैरान कर सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एन5 की लीक डिटेल
डिस्प्ले8.12 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5600mah
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एन5 और Mac के बीच इंटीग्रेशन की सुविधा

फोन मेकर ने बताया है कि OPPO Find N5 स्मार्टफोन और Mac के बीच आसानी से इंटीग्रेशन की जा सकती है। इस सुविधा की वजह से ओप्पो यूजर्स अपने Mac कंप्यूटर को फाइंड एन5 फोन से ही कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही इस फोन की दो में से एक स्क्रीन को कीबोर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में O ऐप से कनेक्ट करने की सुविधा भी मिल सकती है।

इसके साथ इस फोन में ColorOS 15 का सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone से टक्कर लेने के लिए इसमें 5600mah की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 33W का फास्ट चार्जर कम समय में फोन चार्ज करने की क्षमता से लैस हो सकता है। ऐसे में कई खबरों में बताया जा रहा है कि यह फोन आईफोन को पीछे छोड़ सकता है। OPPO Find N5 Price प्रीमियम कैटेगरी के तहत हो सकती है। मगर अभी तक ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस फोन को 20 फरवरी 2025 को ऑफिशियल लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version