Home टेक Oppo K13 5G: 50MP AI कैमरा, 7000mAh की बैटरी के साथ सनसनी...

Oppo K13 5G: 50MP AI कैमरा, 7000mAh की बैटरी के साथ सनसनी मचा सकता है थर्मल मैनजमेंट सिस्टम, गेमर्स को मिलेंगे कई फायदें!

Oppo K13 5G: 50MP AI कैमरा, 7000mAh की बैटरी के साथ थर्मल मैनजमेंट सिस्टम सनसनी मचा सकता है। फोन में 80W का फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। फोन में गेमर्स को कई फायदें मिल सकते हैं।

Oppo K13 5G
Photo Credit: Oppo India Oppo K13 5G

Oppo K13 5G: ओप्पो की ‘F’ सीरीज के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ‘K’ सीरीज का ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार है। ओप्पो ने अपने अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। Oppo K13 5G India Launch 21 अप्रैल 2025 होगा। ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च के साथ ही फोन मेकर ने कई खूबियों को भी रिवील कर दिया है। ओप्पो ने बताया है कि इस फोन में लेटेस्ट चिपसेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को काफी दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

Oppo K13 5G की 7000mAh की ग्रेफाइट बैटरी यूजर्स को लुभाएगी

अगर आपके फोन की बैटरी काफी जल्दी समाप्त हो जाती है, तो आप ओप्पो के13 5जी को अगले कुछ दिनों में खरीद सकते हैं। Oppo K13 5G India Launch के साथ कंपनी ने बताया है कि इसमें 7000mAh की ग्रेफाइट बैटरी दी जाएगी। साथ ही दावा किया है कि यह बैटरी 5 साल तक बेहतर काम करेगी। ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च डेट सामने आने के बाद ओप्पो फैन्स खुशी से उछल पड़ें हैं। इस मिडरेंज फोन में 80W का फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। यह 30 मिनट में 62 फीसदी बैटरी चार्ज कर सकता है। इस फोन में 50MP AI कैमरा फ्लैगशिप एआई क्षमताओं से लैस होगी। ऐसे में मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों की मौज आ सकती है।

स्पेक्सओप्पो के13 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6 Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 5जी का थर्मल मैनजमेंट सिस्टम गेमिंग में करेगा धमाल

फोन मेकर के मुताबिक, Oppo K13 5G स्मार्टफोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सकता है। इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ कलरओएस 15 का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं, अगर गेमर्स है, तो आपको इस फोन के फीचर्स रास आ सकते हैं। फोन में गेमिंग आसान करने के लिए कई यूनिक खूबियों को जोड़ा गया है।

Oppo K13 5G India Launch के साथ कंपनी ने बताया है कि इसमें 6000mm sq ग्रेफाइट शीट और 5700mm sq बड़ा वैपर कूलिंग चैंबर थर्मल मैनजमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इस वजह से फोन में भारी गेमिंग के दौरान भी फोन गर्म नहीं होगा। साथ ही गेमिंग अनुभव काफी स्मूद रहने की संभावना है। इसकी कीमत ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च डेट पर ही सामने आने की उम्मीद है।

Exit mobile version