Home टेक Oppo K13 5G: सस्ते में मिलते हैं फ्लैगशिप फीचर्स, 7000mAh की बैटरी...

Oppo K13 5G: सस्ते में मिलते हैं फ्लैगशिप फीचर्स, 7000mAh की बैटरी वाले फोन पर चौंकाने वाली छूट; ऑफर निकलने पर होगा बहुत पछतावा!

Oppo K13 5G: वेडिंग सीजन से पहले किसी अच्छे फोन को खरीदना चाहते हैं, तो ओप्पो के13 5जी फोन को दमदार छूट के साथ अपना बना सकते हैं। इसमें ढेर सारी आकर्षक खूबियां देखने को मिलती हैं।

Oppo K13 5G, Photo Credit: Amazon

Oppo K13 5G: अगले कुछ दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस दौरान लोग अपने कपड़ों के साथ फोन पर भी काफी ध्यान देते हैं। जी हां, क्योंकि अच्छी फोटो लेने के लिए एक दमदार कैमरे वाला मोबाइल होना चाहिए। ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ओप्पो के13 5जी फोन को अमेजन शॉपिंग साइट पर हैरान करने वाली छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन पर अलग से अतिरिक्त बचत का भी लाभ लिया जा सकता है।

Oppo K13 5G पर उठाएं दमदार ऑफर का फायदा

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ओप्पो के13 5जी मोबाइल को 19 परसेंट के डिस्काउंट के साथ उतारा गया है। इसका असली दाम 22999 रुपये रखा गया है। मगर ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 18599 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में इस डील में हजारों रुपये की बचत हो सकती है। अमेजन ने बताया है कि इस फोन पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कई पार्टनर डील्स का भी फायदा उठा सकते हैं। शॉपिंग साइट ने इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।

Photo Credit: Amazon

इतना ही नहीं, इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। अमेजन ने बताया है कि इस पर 17650 रुपये एक्सचेंज ऑफर मौजूद है। मगर इसके लिए सबसे पहले ग्राहकों को अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर को चेक करना होगा। अगर ऑफर रहता है, तो यूजर्स को सभी शर्तों को मानते हुए एक पुराने फोन को जमा करना होगा।

स्पेक्सओप्पो के13 5जी
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP

ओप्पो के13 5जी की खूबियों से पलभर में हो जाएगा प्यार

उधर, ओप्पो के13 5जी के फीचर्स की बात करें, तो इसमें कई आलीशान स्पेक्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी गई है। इसके रियर में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2एमपी का मोनो सेंसर शामिल किया गया है। आगे की तरफ, 16एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग लेंस देखने को मिलता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version