Oppo Reno 13 Series 5G: फोन बाजार में काफी लोग ओप्पो कंपनी के मोबाइल को कैमरे की खास खूबियों की वजह से खरीदते हैं। अगर आपने इसी कारण से ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदा था तो आपतो बता दें कि अब कंपनी ने अपनी नई फोन सीरीज में एआई की सुविधा को जोड़ दिया है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी कई सारे एआई फीचर्स के साथ दस्तक देगी। Oppo Reno 13 5G फोन में AI राइटर, AI समरी फीचर मिलेगा। मगर बहुत सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। इंटरनेट पर काफी लोग Oppo Reno 13 Price in India Flipkart खोज रहे हैं। मगर अभी तक ओप्पो रेनो 13 की भारतीय फ्लिपकार्ट कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Oppo Reno 13 Series 5G में मिलेंगे AI समेत ये धांसू फीचर्स
स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी में AI राइटर, AI समरी फीचर की मदद से लोगों का काफी समय बचेगा। साथ ही Oppo Reno 13 5G मोबाइल अपनी खास पहचान भी बना सकता है। ओप्पो रेनो 13 5जी में AI राइटर आपके विचारों को कम समय में लिख सकता है। AI समरी फीचर किसी भी आइडिए को समझने में मदद कर सकता है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को किसी विषय के बारे में समझने के लिए बाहरी ऐप की मदद नहीं लेनी होगी। Oppo Reno 13 Price in India Flipkart पर इसे मिडरेंज सेगमेंट में लाया जा सकता है। ओप्पो रेनो 13 की भारतीय फ्लिपकार्ट कीमत लोगों को पसंद आ सकती है।
स्पेक्स | ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5G के लीक स्पेक्स |
डिस्प्ले | 6.59 इंच |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8350 SoCs |
बैटरी | 5600mah |
रियर कैमरा | 50MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
क्या है ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी में मिलने वाला AI सिग्नल लेवल बूस्ट?
ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5G में कई एआई फीचर्स आने वाले हैं। मगर बेहद ही कम लोग AI सिग्नल लेवल बूस्ट फीचर के बारे में जानते हैं। Oppo Reno 13 5G में एआई लिंक बूस्ट 2.0 की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 13 5जी फोन में यह फीचर सिग्नल लेवल बढ़ाने का काम करेगा। ओप्पो ने अपनी साइट पर बताया है कि फोन के सिग्नल को मजबूत, स्थिर और स्मूथ बनाया जा सकेगा।
कंपनी के मुताबिक, यह फीचर फोन के हॉरिजॉन्टल स्क्रीन होने पर भी काम करेगा। इससे संचार क्षमता में 103 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। Oppo Reno 13 Price in India Flipkart को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। ओप्पो रेनो 13 की भारतीय फ्लिपकार्ट कीमत फोन के लॉन्च होने के साथ ही सामने आएगी।