Home टेक Oppo Reno 15 Pro 5G: 200MP का फ्लैगशिप कैमरा चुरा लेगा सारी...

Oppo Reno 15 Pro 5G: 200MP का फ्लैगशिप कैमरा चुरा लेगा सारी लाइमलाइट, एडवांस प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मचाएंगी तहलका; जानें लीक्स

Oppo Reno 15 Pro 5G: अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी फोन में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, 200MP का फ्लैगशिप कैमरा और कई अन्य दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Oppo Reno 15 Pro 5G
Oppo Reno 15 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Oppo Reno 15 Pro 5G: जब भी ओप्पो स्मार्टफोन का नाम आएगा, तो कंपनी की रेनो फोन सीरीज का नाम जरूर लिया जाएगा। इसके पीछे की वजह है कि रेनो सीरीज में काफी गजब का कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं, ओप्पो रेनो मोबाइल सीरीज अपने यूनिक डिजाइन और नए इनोवेशन के लिए भी काफी पॉपुलर है। ऐसे में कंपनी इस लोकप्रिय सीरीज में विस्तार करने की योजना बना रही है। अपकमिंग रेनो सीरीज में ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी फोन आते ही फैन्स के दिलों पर राज कर सकता है।

Oppo Reno 15 Pro 5G कब तक लेगा एंट्री

अगर ताजा लीक्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि फोन कंपनी ओप्पो अगले महीने नवंबर तक इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर सकती है। वहीं, ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी की इंडिया लॉन्च को लेकर दावा किया जा रहा है कि अगले साल जुलाई तक यह उतारा जा सकता है। हालांकि, यह सारी डिटेल अभी तक सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी का संभावित प्राइस

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी का दाम 14 प्रो मॉडल जितना ही रह सकता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 50000 रुपये के आसपास उतारा जा सकता है। हालांकि, इसे सबसे पहले चीन के घरेलू बाजार में लाया जाएगा। ऐसे में तब तक इसकी कीमत को लेकर सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है।

200MP का कैमरा देगा प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा आने की उम्मीद है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ तहलका मचा सकता है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर आने की उम्मीद है। फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले के साथ 50MP का सेल्फी शूटर मिलने की संभावना है। कंपनी इसमें कई वेडिंग पोट्रेट स्पेक्स भी जोड़ सकती है। इससे इसका कैमरा काफी आलीशान मोबाइल फोटोग्राफी कर सकता है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ सकती है बड़ी डिस्प्ले और बैटरी

वहीं, ओप्पो के अगले फ्लैगशिप फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ नया एंड्रॉयड ओएस सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन पर काफी बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जर मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version