Home टेक Oppo Reno 15C 5G: कैमरा लवर्स की बल्ले-बल्ले, मोबाइल फोटोग्राफी में मिलेगा...

Oppo Reno 15C 5G: कैमरा लवर्स की बल्ले-बल्ले, मोबाइल फोटोग्राफी में मिलेगा नया एक्सपीरियंस; गेमर्स को भी लुभाएगा यह स्पेशल फीचर

Oppo Reno 15C 5G: ओप्पो रेनो 15सी 5जी फोन को आलीशान कैमरा खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसमें गेमर्स के लिए खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। फोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है।

Oppo Reno 15C
Oppo Reno 15C, Photo Credit: Google

Oppo Reno 15C 5G: ओप्पो फोन कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोबाइल सीरीज रेनो में नया फोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप ओप्पो फैन्स हैं, तो आपको नया फोन ओप्पो रेनो 15सी 5जी काफी पसंद आ सकता है। फोन निर्माता ने इसमें लुभावना डिजाइन और कई दमदार फीचर्स को शामिल किया है। यही वजह है कि इस फोन ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है। नए साल से पहले किसी तगड़े फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं। इसमें आलीशान कैमरा सेटअप जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को धांसू कैमरा एक्सपीरियंस मिल सकता है।

Oppo Reno 15C 5G चीन में हुआ लॉन्च, इंडिया में कब होगा?

फोन मेकर ने ओप्पो रेनो 15सी 5जी मोबाइल को चीन में लॉन्च कर दिया है। मगर इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ओप्पो रेनो 15सी 5जी की कीमत

टेक कंपनी ओप्पो ने बताया है कि ओप्पो रेनो 15सी 5जी के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का चीन में दाम CNY 2899 यानी भारतीय करेंसी में लगभग 37000 रुपये रखी गई है। 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 3199 यानी भारतीय करेंसी में लगभग 41000 रुपये तय किया गया है। चीन में इसकी सेल 19 दिसंबर 2025 से स्टार्ट होगी।

बहुत दमदार है आगे और पीछे का कैमरा सेटअप

फोन में अगर बढ़िया कैमरा सेटअप मिले, तो वो फोन काफी लोगों का फेवरेट बन सकता है। ओप्पो रेनो 15सी 5जी मोबाइल में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस के साथ आता है। 8एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है। इसमें ओआईएस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15सी 5जी
चिपसेटस्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

गेमर्स को आकर्षित कर सकता है यह फीचर

वहीं, फोन मेकर ने इस फोन में 6.59 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा है। साथ ही स्क्रीन पर क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही 1200 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है। एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ कलरओएस 16 का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में गेमर्स को मोबाइल में गेमिंग के दौरान काफी बढ़िया अनुभव मिल सकता है। पावर के लिए 6500mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड चार्जर दिया है। यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जोड़ा गया है। पानी और धूल से बचाने के लिए आईपी 66, आईपी 68 और आईपी 69 की रेटिंग को शामिल किया गया है।

Exit mobile version