शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमटेकOPPO Reno15 Pro Mini 5G: आ गया तूफानी फोन, एडवांस टेक्नोलॉजी से...

OPPO Reno15 Pro Mini 5G: आ गया तूफानी फोन, एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस डिजाइन, 200एमपी कैमरे के साथ एआई फीचर्स; इस दिन से स्टार्ट होगी सेल

Date:

Related stories

OPPO Reno15 Pro Mini 5G: कैमरा फोकस्ड फोन सीरीज यानी ओप्पो रेनो 15 5G सीरीज वीरवार को आधिकारिक तौर पर इंडिया में लॉन्च हो गई। फोन कंपनी ने इसमें 4 मॉडलों को उतारा है, जिसमें ओप्पो रेनो 15सी 5जी, रेनो 15 5जी, रेनो 15 प्रो मिनी 5जी और रेनो15 प्रो 5जी शामिल है। कंपनी ने इसमें डिजाइन से लेकर कैमरा स्पेक्स और दमदार एआई खूबियों को भी जोड़ा है। ऐसे में ओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी की बात करें, तो इसमें काफी लाजवाब स्पेक्स मिलते हैं।

OPPO Reno15 Pro Mini 5G की कीमत और सेल डेट

फोन कंपनी के मुताबिक, ओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी का दाम 59999 रुपये रखा गया है। यह प्राइस 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज का है। वहीं, 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 64999 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसकी सेल 13 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस फोन को ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

ओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी का लुभावना लुक और एआई फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता ने ओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी मोबाइल में आकर्षक डिजाइन रखा गया है। कंपनी ने इसमें होलोफ्यूजन टेक्नोलॉजी को जोड़ा है, इंटीग्रेटेड वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास बैक पर थ्री डाइमेंशनल लेयर्ड विज़ुअल इफेक्ट देता है। इसमें कई एआई फीचर्स का इंटीग्रेशन किया गया है। इसमें एआई एडिटर 3.0, एआई पोर्ट्रेट ग्लो, एआई मोशन फोटो स्लो-मो और एआई पॉपआउट की सुविधा मिलती है। इन सभी फीचर्स की मदद से यूजर्स को काफी आसानी हो सकती है।

स्पेक्सओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450
रैम-स्टोरेज12जीबी-512जीबी
डिस्प्ले6.32 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6200mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आलीशान कैमरा मॉड्यूल पर हार जाएंगे दिल

कंपनी ने बताया है कि ओप्पो रेनो15 प्रो मिनी 5जी फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 50एमपी का पेरिस्कोप कैमरा जोड़ा गया है, जिसमें ओआईएस का सपोर्ट मिलता है। आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग लेंस दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 6.32 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर, 6200mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories