Home टेक Oppo Watch S: 16 चैनल SpO2, ईसीजी सेंसर समेत कई धांसू फीचर्स...

Oppo Watch S: 16 चैनल SpO2, ईसीजी सेंसर समेत कई धांसू फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, स्मार्टवॉच हेल्थ का रखेगी पूरा ध्यान, जानें डिटेल

Oppo Watch S: स्मार्टवॉच मार्केट में ओप्पो ने अपनी हाईटेक खूबियों से लैस वॉच उतार दी है। इसमें 16 चैनल SpO2, ईसीजी सेंसर समेत कई धांसू फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Oppo Watch S
Oppo Watch S, Photo Credit: Google

Oppo Watch S: आज के टाइम में स्मार्टफोन से ज्यादा स्मार्टवॉच जरूरी हो गई है। अगर आप इस थ्योरी को नहीं मानते हैं, तो एक बार ओप्पो की नई आलीशान स्मार्टवॉच की खूबियों को जान लीजिए। इसमें भर-भरकर हाईटेक खूबियों को शामिल किया गया है। जी हां, ओप्पो वॉच एस स्मार्टवॉच को धमाकेदार स्पेक्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में ओप्पो फैन्स के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है। अगर आप एक फिटनेस पसंद व्यक्ति हैं, तो ओप्पो की इस नई वॉच पर गौर कर सकते हैं। इसके फीचर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे।

Oppo Watch S ने चीन में ली धमाकेदार एंट्री

‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेमस टेक कंपनी ने ओप्पो वॉच एस स्मार्टवॉच को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में इसे भारत में नहीं उतारा गया है। साथ ही कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि इसे इंडियन मार्केट में कब तक लाने की उम्मीद है। वहीं, ओप्पो की इस स्टाइलिश वॉच का प्राइस लगभग 16000 रुपये रखा गया है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम तकरीबन 18500 रुपये है। इसमें रिदम सिल्वर, रेसिंग ब्लैक और वाइब्रेंट ग्रीन फील्ड कलर्स के साथ खरीदने का विकल्प है। हालांकि, इसकी बिक्री भारतीय बाजार में नहीं है। कंपनी ने इसकी भारत में आने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ओप्पो वॉच एस हेल्थ का रखेगी पूरा ध्यान, काम आएंगे ये एडवांस फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो वॉच एस स्मार्टवॉच को गुरुवार को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इसमें कई प्रीमियम खूबियों को जोड़ा गया है। ऐसे में यूजर्स अपनी हेल्थ ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसमें 16-चैनल SpO2 सेंसर, एक ईसीजी सेंसर और एक आठ-चैनल हार्ट सेंसर है। इस वॉच को पहनने के बाद व्यक्ति का टेंप्रेचर भी मापा जा सकता है। वॉच में एक सर्कुलर डायल के साथ 1.46 इंच की एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। ऐसे में आप आसानी से तेज धूप में भी इस वॉच को मैनेज कर सकते हैं।

यूजर्स को इन खूबियों से होगा जबरदस्त फायदा

वहीं, ओप्पो ने इसमें कलर ओएस वॉच 7.1 ओएस का सपोर्ट दिया है। साथ में 4GB की इनबिल्ट मैमोरी मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 8 चैनल हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर, स्लीप स्नोरिंग असेसमेंट, स्लीप क्वॉलिटी स्कोर, स्लीप ब्रिदिंग रेट, मैन्युस्ट्रल साइकिल ट्रैकिंग और डेली गतिविधियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। इसमें रनिंग, स्वीमिंग, वाकिंग और साइकिंग समेत कई मोड्स दिए गए हैं। साथ ही एआई स्पोर्ट्स कोचिंग फंक्शन की सुविधा भी दी गई है। इसकी बैटरी 10 दिन तक चल सकती है। इसे 90 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Exit mobile version