Home टेक Perplexity AI: क्या खत्म होने वाला है सर्च इंजन मार्केट में Google...

Perplexity AI: क्या खत्म होने वाला है सर्च इंजन मार्केट में Google Chrome का दबदबा? इतनी कीमत पर बिक सकता है आपका फेवरेट वेब ब्राउजर, जानें पूरी खबर

Perplexity AI: एआई बाजार की सबसे तेजी से उभरने वाली कंपनियों में से एक पेरप्लेक्सिटी एआई ने Google Chrome को लेकर गूगल को खास प्रस्ताव दिया है। ऐसे में क्या मशहूर सर्च इंजन गूगल क्रोम जल्द ही बिकने वाला है?

Perplexity AI
Photo Credit: Google, Perplexity AI

Perplexity AI: बीते एक साल के दौरान एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर् में कई नई कंपनियों की एंट्री हुई है। इसमें पेरप्लेक्सिटी एआई स्टार्टअप कंपनी का नाम भी शामिल है। अगर आपने इस कंपनी के बारे में नहीं सुना या पढ़ा है, तो आपको बता दें कि यह वही कंपनी है, जिसने पिछले एक साल में एआई मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली है। पेरप्लेक्सिटी एआई कंपनी अब Google Chrome को अपने कब्जे में लेना चाहती है। जी हां, आपने सही पढ़ा। दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल क्रोम जल्द ही पेरप्लेक्सिटी एआई का हो सकता है। ‘The Wall Street Journal’ की रिपोर्ट में बड़ा दावा सामने आया है।

Perplexity AI खरीदने वाला है दुनिया का लोकप्रिय वेब ब्राउजर

‘The Wall Street Journal’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआई मार्केट की फेमस स्टार्टअप कंपनी पेरप्लेक्सिटी एआई ने Google Chrome को लगभग 34.5 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अभी तक वेब ब्राउजर गूगल क्रोम को बेचने की कोई इच्छा नहीं दिखाई है। स्टार्टअप कंपनी पेरप्लेक्सिटी फेमस वेब ब्राउजर गूगल क्रोम को खरीदकर सर्च इंजन बाजार में अपनी मजबूती बढ़ाना चाहती है।

रिपोर्ट के अनुसार, पेरप्लेक्सिटी के चीफ बिजनेस ऑफिसर Dmitry Shevelenko ने बताया है कि Google Chrome को खरीदने के लिए कई निवेशक फंड ने मंजूरी दे दी है। साथ ही दावा किया है कि गूगल क्रोम खरीदने के बाद पेरप्लेक्सिटी कंपनी गूगल क्रोम और उसके लगभग अधिकतर कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

पेरप्लेक्सिटी एआई ने डील को लेकर कही बड़ी बात

‘The Wall Street Journal’ की रिपोर्ट के अनुसार, Perplexity AI कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह Google Chrome खरीदने के बाद वेब ब्राउजर में किसी भी तरह का नया संशोधन नहीं करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के वर्षों में देखा गया है कि वेब ब्राउजर मार्केट में काफी तेजी के साथ सुधार हुआ है। इसमें कई एआई कंपनियों ने अपनी रूचि दिखाई है। ऐसे में गूगल क्रोम भी इससे अछूता नहीं है। एआई कंपनियां मौजूदा वेब ब्राउजर में एआई चैटबॉट मॉडल और एआई वर्चुअल एजेंट को शामिल करने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।

Exit mobile version