Poco F7 5G: 7550mAh की बैटरी, पावरफुल कैमरा और हाईटेक प्रोसेसर वाला फोन हुआ सस्ता, 4000 की महाछूट पर सस्ते में खरीदें

Poco F7 5G: पोको का स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता हो गया है। इस फोन में 7550mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही हाईटेक प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा भी मिल रहा है। रात और अंधेरे में भी ये क्रिस्टल क्लीयर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं तो इससे अच्छा कोई दूसरा विकल्प सस्ते में नहीं मिलेगा। इसमें TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन और SGS आई-केयर डिस्प्ले मिल रहा है। जो कि, आंखों को सुरक्षा देता है।

Poco F7 5G फोन को फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल से सस्ते में खरीदें

पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 से सस्ते में खरीद सकते हैं।इस फोन पर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी 11 फीसदी की छूट दे रही है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

इस ऑफर के बाद ये 35999 रुपए की जगह 31999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 4000 रुपए बचेंगे। इसे एक्सिस और एसबीआई के कार्ड से 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है। ये फोन 24 जून 2025 में लॉन्च किया गया था।

पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन की बैटरी और कैमरा

पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन में 7550 mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। नॉन स्टॉप फोन चलाने के बाद भी ये फोन 30 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 22.5W की रिवर्स चार्जिंग दी गई है। इसमें 90W का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है। पोको के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony IMX882 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, 20MP OV20B सेंसर फ्रंट कैमरे में दिया गया है। इससे 4K रेज़ोल्यूशन में 60fps तक वीडियो किया जा सकता है।

पोको के पावरफुल फोन के स्पेसिफिकेशन

पोको एफ7 5जी स्मार्टफोनस्पेसिफिकेशन
रैम/ स्टोरेज12 GB की रैम और 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा50MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
चार्जर7550mAh की बैटरी 90W चार्जर और 22.5W का रिवर्स चार्जर मिलता है।
प्रोसेसर8s Gen 4 का प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा50MP मैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा,20MP प्रोट्रोट मोड मिलता है। इसमें कई सारे नाइट मोड मिलते हैं।
डिस्प्ले6.83 इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है।

पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version