Home टेक Amazon Great Republic Day Sale के पहले ही दिन गिरे कैमरे किंग...

Amazon Great Republic Day Sale के पहले ही दिन गिरे कैमरे किंग OPPO Reno 15Pro Mini के दाम, हजारों की छूट पर अभी करें बुक

Amazon Great Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी सस्ता हो गया है। इसे हजारों की छूट पर घर लाने का मौका है। ये स्मार्टफोन अपने बेहतरीन कैमरे लिए जाना जाता है।

Amazon Great Republic Day Sale : Picture Credit: Amazon sale

Amazon Great Republic Day Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेज़न ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल शुरु हो चुकी है। आधी रात से स्टार्ट हुई इस महासेल में बहुत ही सस्ते में 6 जनवरी को लॉन्च हुए बेहद हाईटेक कैमरे से लैस ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी को खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को हजारों की महाछूट पर बुक कर सकते हैं।

Amazon Great Republic Day Sale में सस्ता हुआ OPPO Reno 15Pro Mini फोन

ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी स्मार्टफोन पर अमेज़न ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल 8 फीसदी की छूट दे रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: Amazon Sale

इस ऑफर के बाद ये 64999 रुपए वाला ये फोन 59999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के पूरे 5000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है।

ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी स्मार्टफोन का पावरफुल फोन

ओप्पो के इस फोन में बेहद प्रीमियम कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी स्मार्टफोन में 200MP का मैन कैमरा मिल रहा है। पिक्चर क्वालिटी को हाई करने के लिए इमेज स्टेबिलाइज़ेशन की सुविधा मिल रही है। वहीं, दूर की चीजों को रिकॉर्ड करने के लिए 3.5× ऑप्टिकल ज़ूम मिल रहा है। इसमें 50MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस दिया गया है। इसकी मदद से क्लोज़-अप पोर्ट्रेट और दूर की चीजों को कैप्चर करने में मदद मिलती है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका ट्रिपल-कैमरा सेटअप 4K@30fps हाई क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड करता है। इसके कैमरे में एआई दिया गया है।

ओप्पो के प्रीमियन फोन के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज12 GB की रैम 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.32 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा200MP, 50MP और 50MP का कैमरा मिल रहा है।
बैटरी6200 mAh दी गई है।
प्रोसेसरDimensity 8450 प्रोससेर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

ओप्पो रेनो 25प्रो मिनी फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version