Home टेक Vivo X300 5G: 512GB स्टोरेज और बिना लाइट HD फोटो खींचने वाला...

Vivo X300 5G: 512GB स्टोरेज और बिना लाइट HD फोटो खींचने वाला फोन हुआ 8000 रुपए सस्ता , Google Gemini देगा अनोखा एक्सपीरियंस

Vivo X300 5G: वीवो एक्स 300 फोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इसे 8000 की महाछूट पर अमेजन सेल से खरीदा जा सकता है। इसमें प्रीमयम कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ तमाम सारे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Vivo X300 5G: Picture Credit: Amazon Sale

Vivo X300 5G: वीवो की एक्स सीरीज अपने प्रीमियम कैमरे और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि, भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इसके नेकस्ट फोन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आप भी किसी बेस्ट कैमरे वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो वीवो एक्स 300 से अच्छा शायद ही कोई विकल्प मिले। दरअसल, इसे ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल पर 8000 की महाछूट पर बेचा जा रहा है। खास बात ये है कि, इसे 512GB स्टोरेज में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये फोन 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च हुआ था।

Vivo X300 5G फोन अमेजन सेल से 8000 की महाछूट पर खरीदें

वीवो एक्स 300 फोन पर अमेजन सेल 9 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 93999 रुपए की जगह 85999 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट:Amazon Sale

यहां पर ग्राहक के पूरे 8000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिनका लाभ लिया जा सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज है।

वीवी एक्स 300 5जी स्मार्टफोन का कैमरा

वीवी एक्स 300 5जी स्मार्टफोन में बेहद हाईटेक और प्रीमियम कैमरा एआई के साथ मिलता है। इसमें 200MP का ZEISS सुपर मेन कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से रात और अंधेरे में भी क्लियर फोटो खींची जा सकती है। इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 50MP ZEISS पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, दूर की चीजों को कैप्चर करने के लिए 20× तक टेलीफोटो मैक्रो जूम दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 50MP ZEISS अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। पिक्चर और वीडियो की क्वालिटी के लिए एज-टू-एज शार्पनेस के लिए ऑप्टिकल प्रेसिजन कैलिब्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे 4K रेज़ोल्यूशन में 30/60/120fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वीवी एक्स 300 में मिल रहा Google Gemini

Vivo X300 5G स्मार्टफोन Google Gemini एआई के साथ आता है। इसकी मदद से फोटो और वीडियो को बनाया ही जा सकता है। इसके साथ ही लिखने में भी ये मदद करता है। वहीं, जीमेल को भी इससे चलाया जा सकता है। इसके साथ ही किसी भी चीज को ढूंढने के लिए इस एआई का यूज किया जा सकता है। ये भाषा को भी ट्रांसलेट करने में मदद करता है।

वीवो के प्रीमियम फोन के स्पेसिफिकेशन

वीवी एक्स 300स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज16 GB रैम और 512 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले40.74 cm इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा200MP, 50MP , 50MP और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी6040 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरDimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 पर ऑपरेट करता है।

वीवी एक्स 300 फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Exit mobile version