Home टेक Poco F7: 16GB RAM के साथ मिल सकता है पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर,...

Poco F7: 16GB RAM के साथ मिल सकता है पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर, 20MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को करेगा मदहोश!

Poco F7: पोको फोन मेकर एफ सीरीज के तहत पोको एफ7 फोन को ला सकता है। इस फोन में 16GB RAM के साथ पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर मिल सकता है।साथ ही 20MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को दीवाना बना सकता है।

0
Poco F7
Photo Credit: Google, Poco F7 की संभावित फोटो

Poco F7: पोको मिडरेंज श्रेणी में एक और धमाका करने की तैयारी कर रहा है। ‘F’ स्मार्टफोन सीरीज के तहत पोको एफ7 स्मार्टफोन आने की संभावना है। पोको के इस अपकमिंग फोन का अचानक से क्रेज बढ़ गया है। इंटरनेट पर काफी लोग इसकी लॉन्च डेट खोज रहे हैं। साथ ही इसके फीचर्स और कीमत के बारे में भी जानना चाहते हैं। अगर आप भी पोको फैन्स को पसंद करते हैं, तो आपको बता दें कि यह फोन गेमर्स को आकर्षित कर सकता है।

पोको एफ7 में तहलका मचाएगा 20MP का सेल्फी कैमरा

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Poco F7 फोन 16GB RAM के साथ दस्तक दे सकता है। ऐसे में गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक में यह फोन तहलका मचा सकता है। साथ ही लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें काफी स्मूद स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सकता है। इस फोन में 6.83 इंच की धांसू डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ शाओमी हाइपर ओएस का सपोर्ट भी मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ्रंट कैमरे में अल्ट्रावाइड एंगल, बेहतर जूम के साथ कई खूबियां दी जा सकती हैं। ऐसे में इसका सेल्फी कैमरा लड़कियों को दीवाना बना सकता है।

स्पेक्सपोको एफ7 की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी6500mAh
बैक कैमरा50MP+12MP+8MP
फ्रंट कैमरा20MP

Poco F7 AnTuTu Score

इंटरनेट पर मोजूद लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग पोको एफ7 स्मार्टफोन बेहतर ढंग से मल्टीटास्किंग संभाल लेगा। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इसका अंतूतू स्कोर भी बढ़िया रह सकता है। खबरों के अनुसार, पोको एफ7 का अंतूतू स्कोर 2843461 अंक होने की उम्मीद है।

POCO F7 Price in India

अभी तक सामने आई लीक खबरों में बताया गया है कि पोको का नया फोन मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकता है। लीक के मुताबिक, पोको एफ7 की इंडिया में कीमत 30 से 35000 रुपये के आसपास रह सकती है।

Poco F7 Launch Date

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको एफ7 की लॉन्च डेट जून के आखिर में हो सकती है। मगर अभी तक पोको कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version