Home टेक Poco M8 5G: क्या सच में 14000 से कम कीमत पर मिलेगा...

Poco M8 5G: क्या सच में 14000 से कम कीमत पर मिलेगा ये 5G AI कैमरा फोन? हाईटेक फीचर्स देख पकड़ लेंगे सिर

Poco M8 5G: पोको कंपनी भारत में एक बेहद हाईटेक स्मार्टफओन लॉन्च करने जा रही है। पोको एम8 5जी फोन में कंपनी एआई कैमरे के साथ तमामा सारे हाईटेक फीचर्स दे सकती है।

Poco M8 5G
Poco M8 5G: Picture Credit: X

]Poco M8 5G: चीनी कंपनी शाओमी का सबब्रांड पोको है। भारत में इसके यूजर्स का अधिक संख्या है। इसका कारण किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स मिलना है। पोको नए साल पर एक नया स्मार्टफओन एम सीरीज में पेश करने जा रहा है। पोको एम8 5जी फोन को 8 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इसके संभावित फीचर और कीमत चर्चा में है। अफवाहों की मानें तो इस 5जी एआई स्मार्टफोन को कंपनी 14000 से कम के प्राइज में लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है मोबाइल यूजर्स के लिए ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगा।

Poco M8 5G के संभावित पावरफुल स्पेसिफिकेशन

पोको एम8 5जी स्मार्टफोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दे सकती है। इसकी मदद से एक साथ कई सारे मल्टी टास्किंग काम किए जा सकते हैं। वहीं, इसमें 6.77-इंच का AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट देने वाली डिस्प्ले मिल सकती है।

खबरों की मानें तो इसमें 50MP एआई कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 20MP का फ्रंट कैमरा फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 5,520mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। वहीं, इसमें GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। ये Android 15 पर ऑपरेट कर सकता है।

पोको एम8 5जी फोन की अनुमानित कीमत

पोको एम8 5जी फोन को कपनी 13000 से लेकर 14999 रुपए के आस-पास की कीमत में लॉन्च कर सकता है। पोको एम8 5जी स्मार्टफोन ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Exit mobile version