Poco M8 Pro 5G: नए साल से पहले पोको के किफाएती फोन को लेकर इंटरनेट पर धमाल मचा हुआ है। जी हां, आगामी पोको एम8 प्रो 5जी मोबाइल को कम दाम पर लाने की चर्चा है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर अपना नया मिडरेंज फोन नए साल में उतार सकती है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इंटरनेट पर कई लीक्स में बताया गया है कि इसमें तूफानी खूबियों को शामिल किया जा सकता है।
जल्द ग्रैंड एंट्री ले सकता है Poco M8 Pro 5G फोन
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग पोको एम8 प्रो 5जी मोबाइल को जनवरी 2026 में चीन के बाजार में लॉन्च करने की आशंका है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन मेकर अपनी नई ‘एम’ सीरीज को मार्च 2026 तक ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है। मगर भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई भी सूचना नहीं है।
कितना रह सकता है पोको एम8 प्रो 5जी का प्राइस
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी पोको एम8 प्रो 5जी फोन का दाम 20000 रुपये से कम रहने की संभावना है। कुछ लीक्स में बताया गया है कि इसका अनुमानित दाम 17999 रुपये हो सकता है।
जानदार प्रोसेसर दे सकता है तगड़ी परफॉर्मेंस
उधर, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी पोको एम8 प्रो 5जी में तगड़ा प्रोसेसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की संभावना है। फोन मेकर इसमें 6.77 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। साथ ही स्क्रीन पर 1800 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज रखी जा सकती है।
| स्पेक्स | पोको एम8 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स |
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 |
| रैम-स्टोरेज | 6GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.77 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 6500mAh |
| चार्जर | 80W |
| रियर कैमरा | 50MP+8MP+2MP |
| सेल्फी कैमरा | 16MP |
आते ही महफिल लूट सकते हैं ये कैमरा फीचर्स
माना जा रहा है कि पोको के इस आगामी फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। 8एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2एमपी का मैक्रो लेंस मिलने का अनुमान है। इसमें नाइट विजन, पोट्रेट शॉट्स, मैन्युअल सेटअप समेत कई अन्य फीचर्स आ सकते हैं। पावर के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड चार्जर आ सकता है।
साथ ही 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की भी उम्मीद है। आगे की तरफ 16एमपी का वाइड एंगल सेंसर काफी बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। इसके अलावा, कुछ लीक्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि गेमर्स के लिए एक शानदार वेपर कूलिंग सिस्टम मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इस फोन को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया है।
