Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना की अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस सब के बीच 2026 की क्या है प्लानिंग। इसे जानने के बाद क्यों यूजर्स फरहाना भट्ट के साथ एक बार फिर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। 2026 में लोगों को आखिर क्या तोहफा मिलने वाला है। ऐसा क्या कहा गौरव खन्ना ने जिसके बाद बातें बनाई जाने लगी और ऐसे में एक बार फिर फरहाना भट्ट के साथ आमने-सामने देखने के लिए फैंस बेताब हो गए हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 के विनर की क्या है प्लानिंग जिसने लोगों के बीच अफवाहें उड़ी है।
2026 की प्लानिंग पर क्या बोले Gaurav Khanna
गौरव खन्ना से जब पैप्स पूछते हैं कि 2026 में क्या होगा। इस पर वह कहते हैं कि “जो भी होगा बढ़िया होगा। 2025 भी अच्छा था, 2026 भी माइंड ब्लोइंग होगा।” 2026 में एक और ट्रॉफी आएगी इसका जवाब देते हुए बिग बॉस 19 विनर हंसते हैं और कहते हैं, “अभी नहीं पता।” जब पैप्स खतरों के खिलाड़ी की तरफ इशारा करते हैं तब वह मुस्कुराते हैं। वह कहते हैं अभी सोचा नहीं है देखते हैं थोड़ा सा अभी तो बाहर आए हैं तो पहले नॉर्मल जिंदगी में सेटल हो जाए फिर देखते हैं कि क्या होता है।
फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना का क्लेश देखना है लोगों के लिए खास
ऐसे में गौरव खन्ना के जवाब को देखकर कुछ लोग यह मान बैठे हैं बिग बॉस 19 विनर खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले फरहाना भट्ट का नाम भी खतरों के खिलाड़ी के लिए सामने आया है और कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है लेकिन आने वाले समय में ही पता चलेगा कि आखिर इस रियलिटी शो में किसका आमना सामना होता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो गौरव और फरहाना को साथ देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है।
